-
प्रस्ताव नगरीय प्रशासन विभाग को भेजा
बुरहानपुर। अमृत 2.0 योजना के तहत सीवरेज नेटवर्क की 85 करोड़ की डीपीआर बनाकर नगर निगम की ओर से नगरीय प्रशासन विभाग को भेजी गई है।
नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया अमृत 2.0 के तहत सीवरेज नेटवर्क कार्य लागत 85 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है। डीपीआर में शहर के 19 नालों के इंटरसेप्शन डायवर्शन का काम शामिल किया गया है। सीवरेज नेटवर्क वर्क की निविदा आमंत्रित की गई है। इस योजना के अमल में आने से ताप्ती नदी गंदा पानी जाकर नहीं मिलेगा और स्थायी रूप से इस समस्या का समाधान होगा। 85 करोड़ का टेंडर अहमदाबाद की कंपनी पीसी स्नेहल कंस्ट्रक्शन से मिला है। कंपनी को निविदा दर राशि 79 करोड़ प्राप्त हुई है। नगर निगम द्वारा ताप्ती शुद्धिकरण योजना एसएलटीसी से स्वीकृति के लिए अधीक्षण नगरीय प्रशासन विभाग इंदौर को प्रस्ताव भेजा गया है। इसकी स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।
19 नालों का इंटरसेप्शन डायवर्सन होगा
आयुक्त ने बताया निगम द्वारा जो डीपीआर बनाई गई है उसमें शहर के 19 नालों का इंटरसेप्शन डायवर्शन का काम शामिल किया गया है। इस योजना का क्रियान्वयन होने से ताप्ती नदी में दूषित जल का प्रवाह नहीं होगा। एक स्थायी समाधान हो जाएगा।
यह होगा
निगम आयुक्त ने बताया प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड डीपीसीसी की जानकारी अनुसार। 32 वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम ताप्ती नदी में जो मिल रहे है उन बड़े नालों पर लगेंगे। यह मॉनिटरिंग स्टेशन पानी में विभिन्न पैरामीटर जैसे बीओडी बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड, सीओडी केमिकल ऑक्सिजन डिमांड, टीएसएस टोटल सस्पेंडेड सॉलिड, टोटल नाइट्रोजन, टोटल फॉस्फोरस, अमोनिया आदि को मापेगा।