बुरहानपुर। दीपावली के उपलक्ष्य पर शनिवार को शाहपुर में पाड़ों की टक्कर का आयोजन किया गया। इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मप्र के अलावा महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से पहुंचे। दूर दूर तक लोग मकानों की छतों पर बैठे नजर आए। करीब 100 से अधिक पाड़ों के बीच मुकाबला हुआ। मुकाबले के दौरान जीतने वाला पाड़ा हारने वाले पाड़े के पीछे दौड़ लगाता है। विजेता पाड़े के मालिक को एलईडी लेकर कूलर सहित अन्य कईं अलग अलग ईनाम दिए जाते हैं। बुरहानपुर जिले में यह परंपरा करीब 600 साल पुरानी बताई जाती है। जिले में चिंचाला, नेपानगर, शाहपुर, निंबोला, फोफनार, खामनी, भावसा, बंभाड़ा, रायगांव, खकनार, सिरपुर, धाबा सहित अन्य क्षेत्रों में हर साल विभिन्न मौकों पर पाड़ों की टक्कर कराई जाती है। हालांकि जिले में पाड़ां की टक्कर पर प्रतिबंध है, लेकिन सालों से चली आ रही यह परंपरा अब भी कायम है। शाहपुर में आयोजित पाड़ों की टक्कर शाम तक चली। इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मप्र, महाराष्ट्र से पहुंचे।
…..