30.2 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
30.2 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशखराब सड़कों को लेकर व्यंगात्मक पत्र सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
Burhānpur
clear sky
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
21 %
2.3kmh
1 %
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
Thu
41 °
spot_img

खराब सड़कों को लेकर व्यंगात्मक पत्र सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

बुरहानपुर। खराब सड़कों के कारण आमजन खासे परेशान हैं। दो बड़ी योजनाओं के नाम पर सड़कों की खुदाई हुई थी, लेकिन उसे व्यवस्थित नहीं किया गया। इससे आमजन को आवागमन में खासी परेशानी हो रही है। वहीं नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव को शहर के एक अधिवक्ता हेमेंद्र गोविंदजीवाला की ओर से खराब सड़कों को लेकर लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि अधिवक्ता ने इसे लेकर आमजन से भी अपील की थी कि इस पत्र को वह भी शेयर करें। इसके बाद यह पत्र काफी वायरल हुआ जिसमें नगर की खराब सड़कों को लेकर व्यंग के रूप में बातें लिखी गई है।
वहीं इसे लेकर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने कहा कईं सड़कों के काम चालू हो चुके हैं। राजघाट रोड की एक सड़क का हाल ही में काम कराया गया है। दूसरी जगह भी काम चालू करा दिए गए। कुछ के टेंडर हो गए हैं।
यह लिखा गया पत्र में
अधिवक्ता हेमेंद्र गोविंदजीवाली की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया कि बुरहानपुर की सड़कों में छोटे बड़े गड्ढों का अनमोल योगदान नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ये गड्ढे न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा बन चुके हैं। रोजमर्रा के सफर को एडवेंचर का रूप भी प्रदान कर रहे हैं। सच मानिए तो इन गड्ढों से हमारा रिश्ता अब इतना गहरा हो चुका है कि जब जब गाड़ी के टायर उनमें डूबते हैं तो ऐसा लगता है कि हम कितने सस्ते में जहाज के हिचकोले का अभिभव कर रहे है। समस्या तो तब पैदा होती है जब ड्राइविंग करते समय इन प्यारे गड्ढों के बीच अचानक से सड़क आ जाती है और फिर ये ही सड़क इन गड्ढों के बेहतरीन अनुभव को बर्बाद कर देती है। इसलिए कृपया इस तरह अचानक से बीच में आ जाने वाली सड़को हटाने की कृपा करें ताकि हम बुरहानपुरवासी निर्बाध रूप से इन गड्ढों में जहाज के हिचकोलों का आनंद ले सकें। आगे लिखा गया कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप इस अत्यावश्यक विषय पर गंभीरता से विचार करेंगे और हमारे गडढों को संरक्षित करते हुए उन्हें सड़क से बचाने की दिशा में कदम उठाएंगे।
13 सड़कों का काम 20 से शुरू होगा
13 सड़कों का एक पैकेज है जिसका काम 20 नवंबर से शुरू होगा। सारी प्रक्रियाएं पूरी करा ली गई है। नवंबर के आखिरी तक काफी सड़कें बन जाएगी। राजघाट सड़क का काम भी घाट तक पूरा हो गया। राजपुरा गेट से बस स्टैंड की ओर रोड बन रहा है।
– संदीप श्रीवास्तव, आयुक्त नगर निगम

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img