42.6 C
Burhānpur
Saturday, April 19, 2025
42.6 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरपार्षद पति ने किया डांस- वार्डवासियों ने कांग्रेस की परिषद के कामों...
Burhānpur
clear sky
42.6 ° C
42.6 °
42.6 °
9 %
4kmh
2 %
Sat
42 °
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
spot_img

पार्षद पति ने किया डांस- वार्डवासियों ने कांग्रेस की परिषद के कामों में लापरवाही को लेकर जताया आक्रोश

बुरहानपुर। नेपानगर का वार्ड नंबर 10 पिछले दो तीन दिनों से सुर्खियों में है। यहां के रहवासियों ने नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस को विजयी दिलाई, लेकिन कांग्रेस की ही परिषद बनने के बाद भी कांग्रेसियों के वार्ड में भी काम नहीं हो रहे हैं। इससे आहत एक कांग्रेस पार्षद पति भाजपा ज्वाइन करना चाहता था, लेकिन कांग्रेस नेता उसे समझा बुझाकर ले आए थे। दूसरे दिन शुक्रवार को कांग्रेस पति ने वार्ड में साफ सफाई होने पर अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने गाजे बाजे के साथ वार्ड में डांस किया। साथ ही कांग्रेस की नौटंकी करार दिया।
दरअसल वार्ड नंबर 10 की पार्षद श्रावण्या पंकज मल्लना के पति पंकज 10 माह से मांग कर रहे थे कि वार्ड में सफाई नहीं हो रही। दो दिन पहले पानी का टेंकर मांगने पर परेशान होना पड़ा। इससे आहत होकर वह बीजेपेी दफ्तर पहुंच गए थे, लेकिन कांग्रेस के ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष जगमीतसिंह जॉली उन्हें मना लाए थे।
शुक्रवार को टीम पहुँची तो नाचने लगा पार्षद पति
शुक्रवार को नगर पालिका की टीम वार्ड नंबर 10 में साफ सफाई करने पहुंची। पार्षद पति ने गाजे बाजे के साथ इस दौरान डांस किया। उन्होंने कहा यह एक तरीके का दिखावा है। पहले मैं लंबे समय से मांग कर रहा था कि वार्ड के लोगों ने मुझे जिताया है यहां काम कराएं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा था। जब भाजपा कार्यालय गया तब नेता हरकत में आए।

और इधर….
भाजपा दफ्तर में पहुंच गया एक नाराज कांग्रेस पार्षद पति, मचा हंगामा, कांग्रेस नेता मान मनौव्वल कर वापस लाए
नेपानगर की राजनीति महज 2-3 पार्षदों की सीट के ऐवज में बदल सकती है। बहुमत के किनारे पर बैठकर नगर पालिका में सरकार बनाने वाली कांग्रेस के लिए गुरूवार को एक बार फिर झटका लगने वाला था, लेकिन एक कांग्रेसी नेता की सूझबूझ और पार्टी के प्रति समर्पण की भावना के कारण मामला कुछ ही मिनट में पलट गया, लेकिन इससे न तो कांग्रेस संगठन सबक ले रहा है न ही नपा में बैठे वह जिम्मेदार जो अपने आपको कांग्रेसी कहते हैं।
दरअसल गुरूवार को एक पार्षद नगर पालिका में काम कराने के लिए पहुंचा, लेकिन उसकी बात को किसी ने तवज्जो नहीं दी। दिनभर परेशान होने के बाद उसने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को फोन लगाया और शाम में भाजपा कार्यालय पहुंच गया। भनक लगने पर यहां ग्रामीण कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष जगमीत सिंह जॉली पहुंचे और उसे समझा बुझाकर अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि पार्षद पति भाजपा की सदस्यता लेने वाला था, लेकिन ऐनवक्त पर कांग्रेसी जाग गए नहीं तो एक दो पार्षदों के और समर्थन देने पर कांग्रेस की नगर पालिका खतरे में आ सकती है।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img