बुरहानपुर।जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 1 किलो 087 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार, बुरहानपुर जिले में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा अधिकारियों को मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए थे।
विशेष अभियान का संचालन
इस विशेष अभियान का नेतृत्व बुरहानपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश और सीएसपी गौरव पाटील ने किया, जबकि थाना प्रभारी लालबाग अमित सिंह जादौन ने पूरी कार्रवाई का नेतृत्व किया। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों पर नियंत्रण के लिए एक विशेष टीम का गठन किया, जो लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी।
गांजा बरामदगी की कार्रवाई
गुरुवार 14 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मिलचाल, लालबाग निवासी परमानंद पिता शांताराम पाटील (38 वर्ष) ग्राम भोलाना रोड पर सैलानी बाबा की दरगाह के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की। तलाशी के दौरान परमानंद के पास से 1 किलो 087 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 20,000 रुपए है।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी परमानंद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में थाना लालबाग पर अपराध क्रमांक 359/24 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और आगे की विवेचना जारी है।
पुलिस अधिकारियों की सराहनीय भूमिका
इस विशेष कार्रवाई में थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन, उनि महेन्द्र उईके, आर. 459 प्रदीप भरसाके, आर. 56 दिपांशु, आर. 107 नितेश, आर. 493 सुशील, और म. आर. 23 दीपाली की अहम भूमिका रही। उनकी तत्परता और सूझबूझ से इस तस्करी को नाकाम किया जा सका।
जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान का असर
इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई जिले में नशे के कारोबार पर प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक है, और इस प्रकार के अभियानों से अपराधियों को सख्त संदेश जाएगा कि अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।