-
ग्राम मोहम्मदपुरा के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
बुरहानपुर। ग्राम मोहम्मदपुरा में मोबाइल टॉवर के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और टॉवर हटाने की मांग करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे न्यायालय का रुख करेंगे।
ग्रामीणों की चिंता
भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढ़े ने बताया कि एक दिन पहले भी रहवासियों ने टॉवर निर्माण का विरोध किया था। उस समय काम कुछ देर के लिए रुका, लेकिन रात को इसे फिर से शुरू कर दिया गया।
सुनीता मावस्कर, एक स्थानीय निवासी, ने कहा कि यह टॉवर घरों के बीच लगाया जा रहा है और इसकी ऊंचाई बहुत अधिक है, जिससे हादसे का खतरा बढ़ सकता है। ग्रामीणों को डर है कि टॉवर गिरने से गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। इसके अलावा, उनका मानना है कि इससे स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा।
कोर्ट जाने की चेतावनी
टॉवर के विरोध में महिला, पुरुष, और बच्चों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने प्रशासन से अपील की कि टॉवर को तुरंत हटाया जाए। ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि प्रशासन उनकी बात नहीं सुनता, तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने टॉवर को लेकर अपनी स्वास्थ्य और सुरक्षा की चिंताओं को गंभीरता से उठाया है।