17.9 C
Burhānpur
Sunday, November 24, 2024
17.9 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशसुसाइड नोट खोलेंगा भृत्य की मौत का राज, जांच के बाद होगा...
Burhānpur
scattered clouds
17.9 ° C
17.9 °
17.9 °
56 %
2.4kmh
41 %
Sun
28 °
Mon
28 °
Tue
29 °
Wed
29 °
Thu
26 °
spot_img

सुसाइड नोट खोलेंगा भृत्य की मौत का राज, जांच के बाद होगा खुलासा

  • जनजातीय विभाग के भृत्य की शुक्रवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जीआरपी पुलिस कर रही मामले की जांच

बुरहानपुर। जनजातीय विभाग में पदस्थ भृत्य बबन शैलके की शुक्रवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस मामले की जांच जीआरपी कर रही है। सूत्रों के अनुसार मृतक के पास से जीआरपी ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसकी जांच में जीआरपी जुटी है। जांच के बाद सुसाइड नोट से राज खुलेगा कि किन कारणों के चलते भृत्य ने मौत को गले लगाया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को जनजातीय विभाग में पदस्थ भृत्य बबन शैलके की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शनिवार सुबह जिला अस्पताल में जीआरपी पुलिस ने परिजन की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया। बताया जा रहा है कि भृत्य ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी है, लेकिन जीआरपी ने इसकी पुष्टि नहीं की। जीआरपी चौकी प्रभारी सुरेश कुशवाह के अनुसार शुक्रवार दोपहर गोवा एक्सप्रेस ट्रेन से किमी 498 के पास भुसावल की तरफ एक व्यक्ति की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। परिजन की ओर से शाम तक शिनाख्ती नहीं की गई थी इसलिए शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखवा दिया गया था। शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
बहादरपुर के छात्रावास में हुआ था तबादला
पियुन बबन शैलके का बहादरपुर स्थित एक छात्रावास में तबादला किया गया था। अर्जुन नगर निवासी बबन शैलके जनजातीय विभाग में भृत्य के पद पर कार्यरत था। उसका बार बार तबादला किया जा रहा था। हाल ही में उसका स्थानांतरण जनजातीय छात्रावास बहादरपुर में किया गया था, लेकिन वह जनजातीय विभाग कार्यालय में नजर आया। इस पर प्रभारी सहायक आयुक्त स्वर्णा खर्चे ने उससे कहा कि बहादरपुर में दिक्कत आ रही है वहां जाएं, लेकिन कुछ देर बाद भृत्य की ट्रेन से कटने की सूचना आई। इसे लेकर प्रभारी सहायक आयुक्त स्वर्णा खर्चे ने कहा बहादरपुर में अंशकालीन कर्मचारी भृत्य के पद पर कार्यरत है। उसे वेतन देने में दिक्कत आ रही थी इसलिए 30 अक्टूबर को बबन शैलके को वहां स्थानांतरित किया गया था। शुक्रवार को जब वह मिला तो मैंने उससे कहा आप बहादरपुर नहीं गए। आप वहां वापस जाएं। इसके अलावा कोई बात नहीं हुई।
वर्जन-
डिस्क्लोज नहीं कर सकते
-मृतक के पास सुसाइड नोट मिला है, लेकिन मामला अभी इन्वेस्टिगेशन में है इसलिए उसमें क्या लिखा है यह डिस्क्लोज नहीं कर सकते। जांच के बाद सारी स्थिति क्लियर होगी।
-राहुल कुमार लोढ़ा, एसपी रेलवे

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img