-
युवती को बाइक से कट मारने पर युवक को जड़ दिया था थप्पड़
-
बिना बयान लिए पुलिस ने दर्ज कर दी एफआईआर
बुरहानपुर। कोतवाली पुलिस ने बिना जांच किए ही एक युवती पर एफआईआर दर्ज कर दी। इसकी शिकायत युवती ने अपने परिजन के साथ पहुंचकर एसपी देवेंद्र पाटीदार से की तब एसपी ने जांच का आश्वासन देकर इसकी जांच सीएसपी गौरव पाटिल से कराने की बात कही। वहीं एसपी के आश्वासन के बाद शुक्रवार रात 8.57 बजे कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया।
दरअसल मामला 23 नवंबर की शाम का है। इसका सीसीटीवी भी युवती व परिजन ने अफसरों के सौंपा है। इस दिन युवती एक दुकान से निकली तभी पड़ोस की दुकान के मालिक का बेटा उसे बाइक से कट मारते हुए निकला। युवती ने विरोध किया तो दोनों के बीच बहस हुई। अपशब्द कहने पर युवती ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले में दो घंटे बाद ही कोतवाली पुलिस ने बिना जांच किए ही युवती पर एफआईआर दर्ज कर दी। शुक्रवार को परिजन एसपी से मिले तब रात 8.57 बजे पुलिस ने युवक पर भी केस दर्ज किया।
23 नवंबर की घटना 30 को कोतवाली से जवान पहुंचा
युवती ने एसपी को की गई शिकायत में कहा 23 नवंबर को शाम 7.30 बजे वह काम कर दुकान से बाहर आई थी। तभी पड़ोस के दुकान संचालक का बेटा हरीश बाइक लेकर आया और कट मारकर आगे गाड़ी खड़ी कर दी। मैंने इसका विरोध किया तो वह विवाद करने लगा। अपशब्द भी कहे। गुस्से में मैंने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मैं घर चली गई। 30 नवंबर के कोतवाली से जवान दुकान पर आया और कहा तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज हुआ है। दस्तावेज लेकर थाने आ जाना। एफआईआर की जानकारी लेने पर पता चला युवक ने रात 9.30 बजे शिकायत की थी। पुलिस ने रात 10 बजे केस दर्ज कर लिया। जबकि आसपास की दुकानों मे लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि युवक मुझे कट मारकर आगे गया और तब विवाद हुआ। बिना जांच किए केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस का कहना था कि विवाद के बाद युवक ने सुसाइड का प्रयास किया। युवक का मकान शिकारपुरा में आता है। परिवार ने मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने परिवार को थाने जाकर केस दर्ज कराने और पूरे मामले की जांच सीएसपी से कराने का आश्वासन दिया था। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार रात युवक पर केस दर्ज किया।