बुरहानपुर। शनिवार को नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने एमआईसी हॉल में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में कर वसूली, स्वच्छता, और शहरी विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्होंने सख्त निर्देश दिए।
बकाया कर वसूली पर निर्देश
आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने कहा बड़े बकायादारों को 14 दिसंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत में कर जमा करने का अंतिम मौका। अन्यथा संपत्ति कुर्क की जाएगी। बकायादारों के नाम सार्वजनिक कर बैनरों पर प्रदर्शित किए जाएंगे।
सिंगल-यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध
बैठक में आयुक्त ने कहा शादी समारोह और आयोजनों में सिंगल-यूज प्लास्टिक का सख्त प्रतिबंध। उल्लंघन पाए जाने पर आयोजकों और संचालकों पर कानूनी कार्रवाई होगी।
स्वच्छता और विकास कार्य
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर में Water Plus और ODF++ के मानकों पर कार्य तेज करने के निर्देश। शहर में यूरिन टॉयलेट का निर्माण कार्य निरीक्षण से पहले पूरा किया जाए। सभी वार्डों में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
अवैध और असुरक्षित भवनों पर कार्रवाई
आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने कहा अवैध बेसमेंट संचालकों को नोटिस जारी किए जाएंगे। शिकस्त मकानों को चिन्हित कर गिराने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। फायर NOC को तीन महीने के भीतर पूरा करने का निर्देश। अन्यथा ₹1,000 प्रतिदिन का जुर्माना वसूला जाएगा।
5 संजीवनी क्लीनिक बनकर तैयार
श्री श्रीवास्तव ने शहरी आजीविका मिशन के तहत ऋण आवेदन त्वरित स्वीकृत करने के निर्देश। निगम क्षेत्र की कॉलोनियों के डायवर्सन का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। शहर में 5 संजीवनी क्लीनिक बनकर तैयार, जिन्हें जल्द शासन को सौंपा जाएगा।
शिकायतों का त्वरित समाधान
आयुक्त ने एम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, और समाधान ऑनलाइन के प्रकरणों को समय सीमा में निपटाने का सख्त निर्देश। शिकायतों का निराकरण न करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव के साथ कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, स्वर्णिमा वर्मा, राजेश मिश्रा, लेखा अधिकारी सजनलाल उईके, सचिव शाखा के वीरेन्द्र रवाये, गणेश पाटिल, श्याम श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय इंजीनियर और कर्मचारी मौजूद रहे।
होंगी सख्त कार्रवाई
नगर निगम की सभी शिकायतों का समय सीमा में समाधान हमारी प्राथमिकता है। आदेशों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर की स्वच्छता और विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
— संदीप श्रीवास्तव, आयुक्त, नगर निगम