26 C
Burhānpur
Thursday, December 12, 2024
26 C
Burhānpur
Homeअपराधगजनी के आतंक से परेशान थे लोग- पुलिस ने किया जिलाबदर
Burhānpur
clear sky
26 ° C
26 °
26 °
30 %
0.7kmh
10 %
Thu
27 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
28 °
Mon
29 °
spot_img

गजनी के आतंक से परेशान थे लोग- पुलिस ने किया जिलाबदर

  • आरोपी पर लालबाग थाना और रेलवे में दर्ज हैं 17 मामले, 7 बार की जा चुकी है प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

बुरहानपुर। लालबाग क्षेत्र में गजनी के आतंक से लोग परेशान थे। आरोपी पर रेलवे सहित लालबाग थाने में कुल 17 मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं 7 बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी थी, लेकिन फिर भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इसके चलते कलेक्टर ने आरोपी को एक साल के जिला बदर कर दिया।
दरअसल लालबाग थाने के आदतन अपराधी सलमान उर्फ गजनी को एक साल के लिए जिला बदर कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसपी देवेंद्र पाटीदार के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर व जिल दंडाधिकारी भव्या मित्तल ने की है। आरोपी को बुरहानपुर जिला और इससे सटे जिले खंडवाए खरगोनए हरदाए बड़वानी की सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए गए।
जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से अपराधियोंए आसामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को एक साल के लिए जिले और इससे सटी सीमा से बाहर चले जाने के आदेश दिए गए।
आरोपी पर दर्ज हैं कईं आपराधिक मामले
लालबाग थाने के आरोपी सलमान उर्फ गजनी पिता शहाबुद्दीन 32 निवासी गांधी कॉलोनी पर कईं आपराधिक केस दर्ज हैं। आरोपी 2010 से आज तक अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, छेड़छाड़, लड़ाई झगड़ा, मारपीट करना, धारदार हथियारों से हमला करना, जुआ, जहरीली शराब बेचने, आम जनता के साथ गुंडागर्दी, मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धौंस देना, अवैध हथियार लेकर आम जनता को डराना आदि मामले दर्ज है। पुलिस के अनुसर वह एक कुख्यात आदतन अपराधी बन चुका है। लगातार अपराध कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने पर उतारू रहता है। थाना लालबाग, रेलवे विभाग में 17 केस दर्ज हैं। उस पर 07 बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img