-
कलेक्टर ने प्रशासकीय और वित्तीय अनियमितताएं, लापरवाही बरतने पर की कार्रवाई
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जनपद पंचायत बुरहानपुर के तहत सहायक विकासखंड प्रबंधक संविदा अजय गुप्ता की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दी गई है। कलेक्टर भव्या मित्तल ने यह कार्रवाई प्रशासकीय, वित्तीय अनियमितता, घोर लापरवाही बरतने पर की है।
बताया जा रहा है कि अजय गुप्ता ने प्रशासकीय कामों में रूचि नहीं ली। उनके खिलाफ स्व सहायता समूह द्वारा लगातार शिकायतें भी विभाग को की जा रही थी। शिकायतों की जांच करने पर कार्यों में लापरवाही सामने आई। उन्हें कईं बार नोटिस भी जारी किए गए, लेकिन उनके द्वारा कार्यो में कोई सुधार नहीं लाया गया। अफसरों के आदेश, निर्देश की अवेहलना की गई। गुप्ता का यह कृत्य शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता का प्रतीक है।
कलेक्टर ने अगस्त में जारी किया था चेतावनी पत्र
जनसंपर्क विभाग के अनुसार कलेक्टर भव्या मित्तल ने गुप्ता को 6 अगस्त 2024 को चेतावनी पत्र जारी कर कार्य में सुधार लाने के लिए अवसर दिया था, लेकिन उनके द्वारा कार्य में कोई सुधार नहीं लाया गया। अजय गुप्ता का यह कृत्य मध्यप्रदेश शासन पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के पत्रानुसार के बिन्दु क्रमांक.7.2 की उप कंडिका 5 के विपरीत है।