30.2 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
30.2 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशएसपी ने प्रभावी पुलिसिंग के दिए निर्देश- कहा, प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग और...
Burhānpur
clear sky
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
21 %
2.3kmh
1 %
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
Thu
41 °
spot_img

एसपी ने प्रभावी पुलिसिंग के दिए निर्देश- कहा, प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग और जनसंवाद आयोजित किया जाए

बुरहानपुर। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को ग्राउंड लेवल पर प्रोएक्टिव होकर प्रभावी पुलिसिंग करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्रभावी प्रेजेंस को सुनिश्चित करने के लिए थाना प्रभारियों द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में टीम बनाकर प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग और जनसंवाद आयोजित किया जाए।
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा विशेष रूप से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर पेट्रोलिंग की जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही, पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को सायबर धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक करने के प्रयास भी तेज किए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सायबर अपराधों में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे नागरिकों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। पुलिस टीमों द्वारा लोगों को सायबर धोखाधड़ी के तरीकों से अवगत कराते हुए उन्हें डिजिटल लेन-देन में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
एसपी देवेंद्र पाटीदार का यह अभियान न केवल कानून व्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि नागरिकों को सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करके उन्हें सुरक्षित भी बनाएगा।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img