39.8 C
Burhānpur
Friday, April 18, 2025
39.8 C
Burhānpur
spot_img
Homeअपराधजिले में नहीं थम रही गौवंश तस्करी- फिर एक बार ठूंस ठूंसकर...
Burhānpur
clear sky
39.8 ° C
39.8 °
39.8 °
13 %
3.8kmh
5 %
Fri
40 °
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
spot_img

जिले में नहीं थम रही गौवंश तस्करी- फिर एक बार ठूंस ठूंसकर ले जाए जा रहे थे गौवंश, 10 जब्त

  • पिछले दिनों नेपानगर क्षेत्र में ही एक वाहन हुआ था दुर्घटनाग्रस्त, 3 पशुओं की हुई थी मौत

बुरहानपुर। जिले में गौवंश तस्करी नहीं थम रही है। तीन दिन पहले ही निंबोला क्षेत्र के तहत आने वाले कवीट नाला के पास गौवंश से भरा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें 3 पशुओं की मौत हो गई थी तो वहीं रविवार रात फिर अवैध गोवंश की तस्करी की जा रही थी, लेकिन इस बार पुलिस ने वाहन और 10 गौवंश जब्त कर लिए जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
गौरतलब है कि अवैध गौवंश तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने थाना प्रभारियों को सख्ती से कार्रवाई की ताकीद कर रखी है, लेकिन फिर भी अवैध गौवंश तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देर रात सामने आया। नेपा थाना पुलिस को सूचना मिली कि रात करीब 3 बजे असीरगढ़ से रतागढ़ के रास्ते पर एक पिकअप वाहन तेज गति से आ रहा है उसमें गौवंश ठूंस ठूंसकर भरे हैं। सूचना पर टीम ने घेराबंदी की।
वाहन का पीछा किया तो गली में घुसा दिया वाहन, बाइक क्षतिग्रस्त की
रात में पुलिस को रतागढ़ की ओर से एक वाहन तेजी से आता दिखा, लेकिन पुलिस देखकर उसने वाहन की गति बढ़ा ली। जब पीछा किया गया तो उसने वाहन कटियार वकील की गली में घुसा दिया। वकील की स्कूटर को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। आगे भागने का रास्ता नहीं मिलने पर वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
वाहन में 10 गोवंश मिले
नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया सहायक उपनिरीक्षक दुर्गाप्रसाद पाल को सूचना मिली थी कि अवैध गौवंश तस्करी हो रही है तब वह प्रधान आरक्षक सुखलाल डावर, डायल 100 आरक्षक सुजीत यादव, अनिल के साथ मौके पर पहुंचे। पिकअप वाहन एमपी 42 झेडसी 3487 में 10 गोवंश ठूंस ठूंसकर भरे थे इसमें 4 केड़े, 6 गाय थे जिनके मुंह व पैर बंधे हुए थ। वाहन, गौवंश जब्त कर राधा कृष्णा गौशाला खकनार में अस्थायी सुपुर्दनामा पर दिया गया।
वर्जन-
– गौवंश से भरा वाहन जब्त कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 4, 6, 9 गौवंश प्रतिषेध व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। मामले की जांच की जा रही है।
– ज्ञानू जायसवाल, थाना प्रभारी नेपानगर

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img