-
नगर निगम आयुक्त ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
बुरहानपुर। शुक्रवार को निगम के एमआईसी हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक में निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। बैठक में शहरी विकास, स्वच्छता, राजस्व संग्रहण और प्रशासनिक सुधारों पर चर्चा हुई।
व्यवसायों के लिए ट्रेड लाइसेंस अनिवार्य
निगम आयुक्त ने कहा नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी व्यवसायों जैसे हेयर सैलून, ब्यूटी पार्लर, मेडिकल स्टोर, किराना दुकान, पावरलूम, जिम, पान टपरी आदि के लिए ट्रेड लाइसेंस बनवाना अनिवार्य होगा। निरीक्षण के दौरान बिना लाइसेंस पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मैरिज हॉल, गार्डन, और धर्मशालाओं से कचरा और सीवरेज शुल्क वसूलने के निर्देश दिए। आयुक्त ने संपत्तिकर के नामांतरण प्रकरणों का जल्द से जल्द निपटारा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। करदाताओं को प्रमाणपत्र शीघ्र जारी करने कहा गया।
स्वच्छता और स्वच्छ सर्वेक्षण
“वाटर प्लस” और ओडीएफ++ जीएफसी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश। शहर के शौचालयों और टॉयलेट्स पर पेंटिंग करवाने का आदेश दिए। सफाई कार्य को हर वार्ड में नियमित बनाए रखने की अपील की गई।
अतिक्रमण और खतरनाक इमारतें
शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया तेज करने और कमजोर मकानों को गिराने की कार्रवाई करने का निर्देश दिए। लगभग पूर्ण हुए संजीवनी क्लीनिक जल्द ही शासन को सौंपे जाएंगे। सभी शिकायतों का समय सीमा में समाधान सुनिश्चित करने की चेतावनी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
ये रहे मौजूद
बैठक में उपायुक्त वित्त शैलेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, सहायक आयुक्त सुश्री स्वर्णिमा वर्मा, सहायक यंत्री अशोक पाटिल, गोपाल महाजन, कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी, धीरेंद्र सिंह सिकरवार, राजस्व अधिकारी राजेश मिश्रा, हरिश मोरे शशिकांत पवित्रे, सुरेश यादव, गणेश पाटिल, श्याम श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।