42.6 C
Burhānpur
Saturday, April 19, 2025
42.6 C
Burhānpur
spot_img
HomeबुरहानपुरExam given in police custody- पिता की गुहार पर हत्या के आरोपी...
Burhānpur
clear sky
42.6 ° C
42.6 °
42.6 °
9 %
4kmh
2 %
Sat
42 °
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
spot_img

Exam given in police custody- पिता की गुहार पर हत्या के आरोपी 2 बेटों को मिला पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा देने का मौका

  • अभिरक्षा में परीक्षा देने आए दो युवक, सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में हो रही परीक्षा, साढ़े तीन माह पहले दर्ज हुआ था हत्या का केस

बुरहानपुर। Exam given in police custody एक पिता की गुहार पर हत्या के आरोपी दो बेटों को कोर्ट से परीक्षा देने की अनुमति मिली। युवक पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा देने खंडवा जेल से बुरहानपुर आए। पेपर देने के बाद युवक वापस पुलिस के साथ चले गए।
मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र का है। दो युवकों पर साढ़े तीन माह पहले हत्या का केस दर्ज किया गया था। खास बात यह है कि दोनों ही सगे भाई हैं। एक कक्षा दसवीं और दूसरा कक्षा 12वीं में है। उन्होंने स्कूली शिक्षा विभाग की रूक जाना नहीं योजना के तहत फार्म भरा था और आज पेपर देने आए। इसके लिए युवकों के पिता ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी।
पुलिस अभिरक्षा में खंडवा जेल से बुरहानपुर आए
दरअसल हत्या के एक मामले में शिकारपुरा थाने में दो भाइयों पर धारा 302 के तहत केस दर्ज है। दोनों शिकारपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं। वह करीब साढ़े तीन महीने से खंडवा जेल में बंद हैं। पिता के अनुसार साढ़े तीन माह पहले गणेशोत्सव के समय हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति को धक्का लग गया था जिससे सिर में चोट आने पर उस व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में मेरे दोनों बेटों पर धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज किया गया। एक बेटा 12वीं दूसरा कक्षा 10वीं में है। दोनों आज खंडवा जेल से पुलिस अभिरक्षा में सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में पेपर देने पहुंचे।
पिता बोले- परीक्षा के लिए मिली परमिशन
शनिवार को कक्षा बाहरवीं का राजनीति शास्त्र, कक्षा दसवीं का हिन्दी का पेपर था। परीक्षा देने के बाद पुलिस उन्हें अपने साथ वापस ले गई। पिता ने बताया दो बार बेल के लिए आवेदन किया, बेल तो नहीं हुई, लेकिन परीक्षा के लिए कोर्ट से परमिशन मिल गई। युवकों को तीन पुलिस जवान अभिरक्षा में यहां लाए थे। यहां एक हॉल में उन्होंने परीक्षा दी और वापस पुलिस के साथ रवाना हुए।
जेल में भी रहकर पढ़ना चाहते हैं युवक
पिता के अनुसार मेरे बेटे एक घटना के कारण जेल चले गए। वह जेल में रहकर भी पढ़ना चाहते हैं इसलिए उन्होंने रूक जाना नहीं योजना के तहत फॉर्म भरा था। परीक्षा के लिए हमने परमिशन मांगी। जिसके बाद आज परीक्षा देने का मौका मिला।
….

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img