30.2 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
30.2 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशमथुरा-काशी के लिए संघर्ष: धार्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में एक...
Burhānpur
clear sky
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
21 %
2.3kmh
1 %
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
Thu
41 °
spot_img

मथुरा-काशी के लिए संघर्ष: धार्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में एक और कदम होगा -मेहता

  • शौर्य संचलन: ऐतिहासिक संघर्ष और सामाजिक समरसता का संदेश

  • विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ब्रह्मपुर के प्रखंड नेपानगर में शौर्य संचलन का आयोजन

ब्रह्मपुर। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा प्रखंड नेपानगर में आयोजित शौर्य संचलन में खंडवा विभाग संयोजक आदित्य जी मेहता ने भारतीय इतिहास, समाज के संघर्ष, और संगठन की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
श्री मेहता ने कहा “मीर बाकी द्वारा रामलला के मंदिर को ध्वस्त कर बाबरी मस्जिद का निर्माण हिंदू समाज के माथे पर कलंक के समान था। यह कलंक साधु-संतों और कारसेवकों के संघर्ष से मिटा।” 6 दिसंबर 1992 को कारसेवकों ने बाबरी ढांचे को ध्वस्त कर, हिंदू समाज के संघर्ष को एक निर्णायक सफलता दिलाई। राम मंदिर शिलान्यास में अनुसूचित वर्ग के कामेश्वर चौपाल द्वारा पहली ईंट रखवाने की ऐतिहासिक घटना ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया। राम मंदिर निर्माण 500 वर्षों के संघर्ष का प्रतिफल है रामलला का भव्य मंदिर। यह भारत के लिए गौरव का प्रतीक है।
भविष्य की दिशा मथुरा और काशी
श्री मेहता ने कहा राम मंदिर निर्माण के बाद, संगठन ने मथुरा और काशी के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया। श्री मेहता ने कहा कि यह अभियान धार्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में एक और कदम होगा। श्री मेहता ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक सुरक्षा के लिए कई अभियानों का संचालन कर रहा है। धर्मांतरण के विरुद्ध आंदोलन में मिशनरियों द्वारा कराए जा रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए संगठित प्रयास करने की बात कही। गौ-तस्करी और लव जिहाद भारतीय संस्कृति और समाज की सुरक्षा के लिए विशेष कार्यक्रम चलाने होंगे। युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास करना होंगा।
शौर्य संचलन का उद्देश्य
प्रखंड नेपानगर में शौर्य संचलन के दौरान भगवान श्री राम और माँ भारती की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस आयोजन का उद्देश्य समाज को जागरूक करना। एकता और समरसता का संदेश देना। सांस्कृतिक गौरव को पुनर्स्थापित करना।
संगठन का संकल्प- रामराज्य की परिकल्पना
श्री मेहता ने स्पष्ट किया कि “विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल अपने शौर्य से धर्म-स्थापना कर रामराज्य की परिकल्पना को साकार करेगा।” कार्यक्रम में मंचासीन प्रखंड अध्यक्ष भोलाराम राठौड़, प्रखंड संयोजक विष्णु राठौड़, और प्रखंड मंत्री गणेश राठौड़ सहित खंडवा विभाग संगठन मंत्री व जिला, प्रखंड पदाधिकारी एवं कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री संतोष पंडित द्वारा किया गया। उक्त जानकारी दिनेश राठौड़ जिला प्रचार प्रसार प्रमुख ने दी।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img