19.8 C
Burhānpur
Thursday, January 9, 2025
19.8 C
Burhānpur
HomeअपराधCONVERSION: आदिवासियों को धर्म परिर्वतन का लालच, नेपानगर पुलिस ने 10 आरोपियों...
Burhānpur
clear sky
19.8 ° C
19.8 °
19.8 °
29 %
2.3kmh
5 %
Thu
20 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
28 °
Mon
28 °
spot_img

CONVERSION: आदिवासियों को धर्म परिर्वतन का लालच, नेपानगर पुलिस ने 10 आरोपियों पर दर्ज की एफआईआर

  • एक आरोपी खंडवा, एक महाराष्ट्र और 8 बुरहानपुर जिले के रहने वाले

बुरहानपुर। आदिवासियों को धर्म परिवर्तन का लालच दिए जाने के मामले में नेपा थाना पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें एक आरोपी खंडवा, एक महाराष्ट्र का है जबकि आठ आरोपी बुरहानपुर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला विवेचना में लिया है। आरोपियों के खिलाफ मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3 व धारा 5 के तहत केस दर्ज किया है।
दरअसल केरपानी में एक प्रार्थना सभा चल रही थी। इसकी जानकारी एक व्यक्ति को लगने पर वह भी इसमें शामिल होने पहुंचा था, लेकिन उसने पुलिस से कहा मैं लालच में नहीं आया और शिकायत कर दी। पुलिस को की गई शिकायत में बलिराम पिता सीताराम किराड़े निवासी केरपानी ने बताया कि 27 दिसंबर को मुझे अपने दोस्त के माध्यम से पता चला कि संतोषी माता मंदिर के पास केरपानी में शांतिलाल बड़ोले के घर पर ईसाई धर्म की प्रार्थना का कार्यक्रम चल रहा है। तब मैं वहां गया। वह धर्म परिवर्तन करने का लालच दे रहे थे। मुझे भी लालच दिया, लेकिन मैं लालच में नहीं आया। अपने दोस्तों को यह बात बताई। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी लगने पर वह भी मौके पर पहुंचे। नावरा चौकी पुलिस को सूचना दी गई। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला। नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल भी यहां पहुंची और कुछ लोगां को वहां से नेपानगर थाने ले गए।
बजरंग दल के कार्यकर्ता उमेश नंदे, गौरव महाजन, शुभम पाछे ने बताया केरपानी से दो किमी दूर एकांत स्थान पर संतोषी माता मंदिर के पास एक आदिवासी परिवार के खेत में लोग जमा थे। इसमें बाहरी लोग भी थे। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने 10 आरोपियों शांतिलाल पिता भायटा वडोले निवासी केरपानी, प्यार सिंग पिता सालम भिलाला मांजरोद, काशीराम पिता रगला फेलवाड़ी खकनार, गुड़िया जाग सिंग पवार उसारणी खकनार, सुखलाल इसमल सोलंकी उसारनी, नर सिंग सिलदार राम नगर खंडवा, शैलेप याकूव गायकवाड़ खकनार, सुगंधी बाई बवन गायकवाड़ खकनार, एजेला शैलेप गायकवाड़ शिर्डीपुरम खकनार, डेनियल डेविड पलसपगा निवासी स्मृति नगर वाडी थाना वाड़ी नागपुर महाराष्ट्र के खिलाफ केस दर्ज किया। नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया केरपानी में शांतिलाल के घर कोई कार्यक्रम था। समाज और बाहरी लोग आए थे। उनके द्वारा धर्मांतरण का लालच दिया गया। शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई। मामला विवेचना में है।
कुछ दिनों पहले भी एक मामला आया था सामने
इससे कुछ दिन पहले भी नावरा चौकी के तहत ही एक मामला सामने आया था। इसमें भी पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों के खिलाफ धर्मांतरण का केस दर्ज किया था। उस समय में आरोपियों के मोबाइल से भी प्रचार सामग्री मिली थी।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img