-
महिलाओं ने नेपा थाने पहुंचकर की शिकायत, टीआई बोलीं-मामले की जांच कराएंगे
बुरहानपुर। नेपानगर के वार्ड नंबर 22 सीता नहानी वार्ड बीड़ रैयत की रहने वाली करीब 24 महिलाओं ने एक व्यक्ति पर लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इसे लेकर उन्होंने नेपा थाने में लिखित शिकायत की। जिसमें कहा गया कि हमें एक एक लाख लाख रूपए का लोन दिलाने के नाम पर पांच पांच हजार रूपए की राशि ली गई। तीन माह बाद भी लोन की राशि खाते में नहीं आई। पैसा मांगा तो उस व्यक्ति ने हमारे नंबर मोबाइल ब्लैक लिस्ट में डाल दिए। अब कॉल नहीं उठा रहा। वहीं नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने मामले की जांच कराने की बात कही है।
महिलाओं ने यह शिकायत देवेंद्र देशमुख पिता नाना उर्फ नानेश्वर निवासी उमरदा के खिलाफ की है। शिकायत में कहा गया कि दशहरा पर्व के दो दिन पहले देवेंद्र देशमुख गांव आया और हमें कहने लगा कि बैंक में काम करता हूं। महिलाओं को समूह का लोन दिलाने का भी काम करता हूं। वार्ड की महिलाओं को एकत्रित कर लो मैं मिटिंग कर लेता हूं। मिटिंग में उसने आवेदिकाओं को बताया कि एक लाख रूपए का लोन लेने के लिए आपको फाइल चार्ज और बीमा करवाने के लिए 5-5 हजार रूपए देने पड़ेंगे। आपका आठ दिन के अंदर लोन पास हो जाएगा। तुम्हारे खाते में पैसे आ जाएंगे।
महिलाएं बोलीं-दस्तावेज की फोटोकॉपी ली गई
उसने आधार कार्ड, राशनकार्ड, समग्र आईडी, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, पासपोर्ट फोटो लिए। फोटोकॉपी पर हस्ताक्षर करवा लिए। बहला फुसलाकर पांच पांच हजार रूपए जमा करवा लिए। 3 माह बीत गए। आज तक लोन की राशि नहीं मिली। दो चार बार उसके पास पैसा वापस मांगने गए तो अभद्र व्यवहार किया गया। शिकायतकर्ता महिलाओं ने कहा कि हमने कईं बार लोन की राशि खाते में डालने के लिए कॉल किया, लेकिन वह अब हमारा फोन नहीं उठा रहा। इससे यह लगता है कि आदिवासी महिलाओं के साथ पांच पांच हजार रूपए की धोखाधड़ी की गई है। इसलिए जांच कर कार्रवाई होना चाहिए। महिलाओं ने कहा हम सभी मजदूरी करती हैं। इससे परिवार का पालन पोषण कर रही हैं।
इन महिलाओं से लिए रूपए
लक्ष्मी बाई ओमप्रकाश धुर्वे, रेखा बाई दगडु, पदम बाई कृष्णा, सावित्रीबाई मधुकर, मंजू बाई युवराज, कमला बाई ओमप्रकाश, सुमन बाई सरमन, दुर्गा बाई गुरूप्रसाद, कविता बाई श्याम, मनु बाई सरलाम, चंद्रकला बाई फकीरा, गायत्री बाई सुनील, निकिता बाई मनोज, राधा बाई मुकेश, वर्षा बाई योगेश, हेमलता बाई विजय, श्यामा बाई अशोक, रमिला बाई विष्णु, संगीता बाई विशाल धुर्वे सहित अन्य महिलाएं शामिल हैं।
टीआई बोलीं- मामले की जांच कराएंगे
नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने कहा मैं कल नहीं थी। थाने पर शिकायत आई होगी। मैं दिखवाती हूं। मामले की जांच कराई जाएगी। अगर ऐसा हुआ है तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।