-
रेणुका पुलिस लाइन में शासकीय वाहनों, नवनिर्मित लर्निंग सेंटर देखा
-
आगामी चुनाव के दृष्टिगत बॉर्डर के नाकों भोटा फाटा, अंतुर्ली चेक पोस्ट, लोनी चेक पोस्ट सहित थाना शिकारपुरा, थाना शाहपुर का किया निरीक्षण
-
अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी त्योहारों, चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश
बुरहानपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी ने सोमवार को जिले का वार्षिक निरीक्षण किया गया। डीआईजी सबसे पहले रेणुका पुलिस लाइन पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीआईजी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया। वाहन शाखा के वाहनों समेत सभी थानों के शासकीय वाहनों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वाहनों के पीए सिस्टम, लाउड हेलर, बलवा ड्रिल सामग्री, इमरजेंसी बैटरी, इमरजेंसी जेक, फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट एड बॉक्स आदि चेक किए। उन्होंने वाहनों के ड्राइवरों को आपातकालीन परिस्थिति के लिए वाहनों को सदैव तैयार रखने के लिए निर्देशित किया। पुलिस परिवार के बच्चो के लिए नवनिर्मित लर्निंग सेंटर देखा। लर्निंग सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों के लिए उपलब्ध वातानुकुलित कक्ष, स्मार्ट टीवी, किताबें, आरामदायक बैठक आदि सुविधाएं देखकर प्रसन्नता जाहिर की।
पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने आगामी चुनावों को लेकर तैयारियां पुख्ता रखने, चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। आगामी चुनाव के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने, उन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, अवैध शराब, अवैध हथियारों के निर्माण, परिवहन पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने खकनार पुलिस द्वारा अवैध हथियारों पर की गई हाल की कार्यवाहियोंं की सराहना की। उन्होंने सभी अधिकारियों को आमजन से मित्रवत व्यवहार कर उनमें पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत करने को कहा। साथ ही अपराधिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने, थाना क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करने, कानून व्यवस्था संबंधी चुनौतियों से कुशलता पूर्वक निपटने, आगामी त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाये जाने के लिए सभी समुदाय के लोगों में आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए उन्हें प्रेरित करने, शांति समिति का सक्रिय सहयोग लेने को कहा। कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान वाहनों में बलवा ड्रिल की सामग्री हेलमेट, बॉडीगार्ड, जाली, वाहनों में सायरन, ड्रेगन टार्च लाईट आदि रखने, टीयर गैस गन व वाटर केनन का कुशल संचालन करने, मुस्तैदी से डयूटी करने के लिए निर्देशित किया। आगामी त्योहारों, चुनाव को देखते हुए अधिकारियों, कर्मचारियों को आसूचना संकलन करने, छोटी छोटी गतिविधियों पर सतर्कता पूर्वक नजर रखने, नियमित प्रभावी वाहन चेकिंग करने के संबंध में निर्देश दिए।
शाहपुर और शिकारपुरा थाने का किया निरीक्षण
बैठक के बाद डीआईजी ने थाना शिकारपुरा और शाहपुर का निरीक्षण किया। थानों पर रिकॉर्ड रूम, बंदी गृह, मालखाना, शस्त्रागार आदि चेक किए। थाना निरीक्षण उपरांत उनके द्वारा आगामी चुनाव के दृष्टिगत इंटर स्टेट बॉर्डर के नाकों भोटा फाटा, अंतुर्ली चेक पोस्ट, लोनी चेक पोस्ट आदि का निरीक्षण किया गया। नाकों पर तैनात स्टॉफ को मुस्तैदी से ड्यूटी करते हुए हर एक वाहन को बारीकी से चेक करने के लिए निर्देशित किया। सभी नाकों को सीसीटीवी से कवर करने, बॉर्डर से लगे महाराष्ट्र के थानों के प्रभारियों से समन्वय करने, अवैध शराब, मादक पदार्थों, अवैध हथियार आदि के परिवहन पर सख्ती से कार्यवाही करने के लिए कहा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की भी विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल, एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा, आरआई सुनील दीक्षित, सूबेदार हेमंत पाटीदार, सूबेदार राधा यादव सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे।