32.5 C
Burhānpur
Saturday, April 19, 2025
32.5 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशजल आवर्धन योजना में देरी: सांसद ने अधिकारियों को लगाई फटकार, बढ़ा...
Burhānpur
clear sky
32.5 ° C
32.5 °
32.5 °
20 %
7.3kmh
8 %
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
42 °
spot_img

जल आवर्धन योजना में देरी: सांसद ने अधिकारियों को लगाई फटकार, बढ़ा 30 करोड़ का बजट

  • सांसद पाटील बोले: “वार्डों में जाकर देखें जमीनी हकीकत,” निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई के संकेत

  • एजेंसी के अधिकारियों द्वारा गलत जानकारी देने पर भड़के सांसद-महापौर

  • सांसद ने दिये निर्देश, पार्षदों के साथ अधिकारी जाये वार्डों में देखे जमीनी हकीकत

बुरहानपुर। शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने जिला शहरी विकास अभिकरण की समीक्षा बैठक ली। तीनों निकायों में संचालित जल आवर्धन, सीवरेज एवं अन्य सभी हितग्राहीमूलक/जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर योजना से संबंधित कंसलटेंट/एजेंसी व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बुरहानपुर शहरी क्षेत्र में बार-बार डेडलाइन देने के बाद भी जल आवर्धन योजना का कार्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित एजेंसी के अधिकारियों को सांसद ने फटकार लगाते हुए कहा कि योजना 2017 में शुरू हुई 2020 में पूर्ण होना था लेकिन 4 साल बीतने के बाद भी जलप्रदाय योजना अधूरी है इसकी जिम्मेदार आपकी कार्य एजेंसी की है। विलंब के कारण इस योजना का बजट लगभग 30 करोड़ ज्यादा बढ़ गया। टेस्टिंग के दौरान जगह-जगह लीकेज हो रहे हैं। व्यर्थ पानी बह रहा है, अब तक कई वार्डो में पाईप लाइन नही डली हैं, कई घरों में नल कनेक्शन के मीटर लगना शेष है। योजना में हो रही देरी से शहर की सड़कों का निर्माण कार्य रुका है। हमारे सरकार की छवि आमजन में धूमिल हो रही है। शहरवासियों को आवागमन में असुविधा हो रही है। निर्माण एजेंसी के अधिकारियों द्वारा जब बताया गया कि केवल चार प्रतिशत कार्य शेष है तो सांसद और महापौर भड़क गये कहा कि आधे वार्डो में कार्य शेष है आप आकड़ो की जादूगरी ना करे मेरे साथ चले वार्डों में आप गलत जानकारी दे रहे हैं। सांसद श्री पाटील ने कहा कि बार-बार पाइपलाइन लीकेज हो रही हैं मतलब निर्माण कार्य मे लापरवाही बरती गई है। पेचवर्क भी निर्धारित मापदंड अनुसार नही हुआ है। उन्होंने निर्माण कार्य एजेंसी को वर्किंग टीम बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि शीघ्र योजना का कार्य पूर्ण हो सके। महापौर माधुरी अतुल पटेल ने कार्य एजेंसी के अधिकारियों को दो टूक कहां की जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करें। नगर विकास के कार्य आपकी योजना में हो रही देरी से रुके हुए हैं। सांसद श्री पाटील ने निर्देश दिए कि पार्षदों के साथ अधिकारी वार्डों में जाकर देखे जमीनी हकीकत। पूर्व महापौर अतुल पटेल ने कहा कि आपकी गलती व लापरवाही से निगम की छबि आमजन में धूमिल हो रही है। जिस गति से कार्य आप कर रहे उससे तो योजना पूर्ण होने में और अधिक समय लग जायेगा।
डिवाइडरों के बीच लगाए जाली
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने आयुक्त संदीप श्रीवास्तव से कहा कि सिंधीबस्ती से लालबाग रेलवे स्टेशन के बीच रोड डिवाइडर पर जाली नहीं होने से मवेशियों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। नगर निगम इस दिशा में कदम उठाये। ग्राम बोहरडा में ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरे के रासायनिक रूप से निपटान के लिए टेंडर प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के भी निर्देश दिये। बैठक में विधायक अर्चना चिटनीस, पूर्व महापौर अतुल पटेल, मनोज टंडन, भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील,एमआईसी चैयरमेन भरत इंगले सहित अधिकारी मौजूद रहे।
सांसद की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
जिला संयुक्त कार्यालय बुरहानपुर के सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने ली। नगर में यातायात व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर दिशा निर्देश देते हुए कहा की शहर के मुख्य बाजारों में आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। यातायात व्यवस्था सुचारू हो इसके लिए पार्किंग स्थल जरूरी है। यात्री वाहन अपने निर्धारित स्टैंड पर खड़े रहे यह भी सुनिश्चित करें। शहर के कुछ मार्गों को चिन्हित करें ताकि वन वे कर के यातायात के दबाव को कम किया जा सके। पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओ में कमी आई हैं इस दिशा में सतत प्रयास जारी है। सांसद ने कहा कि चालानी कार्यवाही के नाम पर अनावश्यक परेशान ना करे महाराष्ट्र से आने वाले लोगो को किसानों को बहुत परेशान किया जाता है। अन्य प्रदेश में हमारी छबि घराब हो रही है। शहर में मल्टीलेवल पार्किंग का सुझाव दिया। बैठक में कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी देवेंद्र पाटीदार, एडिशनल एसपी अंतरसिंग कनेश सहित जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img