30.2 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
30.2 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशवन विभाग की कार्रवाई- पासी मोहल्ला में वन विभाग की दबिश, 5...
Burhānpur
clear sky
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
21 %
2.3kmh
1 %
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
Thu
41 °
spot_img

वन विभाग की कार्रवाई- पासी मोहल्ला में वन विभाग की दबिश, 5 जगह से 12 सागौन के 12 लठ्ठे बरामद

  • खंडहर मकानों और इसके आसपास छिपाकर रखी गई थी सागौन की लकड़ी

बुरहानपुर। वन विभाग ने रविवार शाम पासी मोहल्ले में अवैध सागौन की लकड़ी की खेप बरामद कर बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर एसडीओ अजय सागर के नेतृत्व में छापेमारी कर 12 बड़े सागौन के लठ्ठे जब्त किए गए। तस्करों द्वारा लकड़ी को एक जर्जर मकान के पास छुपाकर रखा गया था। वन विभाग अब इस तस्करी के नेटवर्क की गहन जांच में जुट गया है।
रविवार शाम करीब 5 बजे वन विभाग को सूचना मिली कि पासी मोहल्ले में अवैध रूप से सागौन की लकड़ी जमा की गई है। सूचना मिलते ही एसडीओ अजय सागर के नेतृत्व में एक विशेष टीम तैयार की गई और मौके पर छापेमारी की गई। टीम को एक जर्जर मकान के पास बड़ी संख्या में सागौन के लठ्ठे छुपाए गए मिले। लकड़ी काफी भारी होने के कारण मजदूरों की मदद से वन विभाग के वाहनों में लादा गया। बरामद लकड़ी को वन विभाग के डिपो में सुरक्षित पहुंचाया गया, जहां इसका आकलन किया जा रहा है। वन विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि बरामद लकड़ी कितनी घन मीटर है और इसे कहां से लाया गया था।
जांच और आगे की कार्रवाई
वन विभाग ने बरामद लकड़ी को जब्त कर लिया है और अब यह जांच की जा रही है कि— यह लकड़ी किस स्रोत से लाई गई थी? क्या इसमें स्थानीय लकड़ी तस्करों का हाथ है? क्या यह बड़ी तस्करी योजना का हिस्सा थी? कौन-कौन लोग इस गिरोह में शामिल हैं? वन विभाग जल्द ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सकता है और इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
एसडीओ अजय सागर ने कहा—हमें सूचना मिली थी कि पासी मोहल्ले में अवैध सागौन की लकड़ी छुपाई गई है। हमारी टीम ने तुरंत कार्रवाई कर 12 बड़े लठ्ठे बरामद किए हैं। अब हम इसकी जांच कर रहे हैं कि लकड़ी कहां से लाई गई और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
वन विभाग की सख्ती से मचा हड़कंप
वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोग वन विभाग की सख्ती से खुश हैं और उन्होंने इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img