-
एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने पत्रकार वार्ता में अंतरराज्यीय कार शोरूम चोरी गिरोह का किया खुलासा
बुरहानपुर। पुलिस ने अलग-अलग राज्यों के कार शोरूम में सेंध लगाने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह गुगल मैप के जरिए हाईवे के कार शोरूम को निशाना बनाता था। अब तक 20 से ज्यादा कार शोरूम में करोड़ों की चोरी की घटना को अंजाम दे चूका है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों से 1.40 लाख रुपये नकद एवं चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए हैं।
वारदात का खुलासा करते हुए एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि आरोपियों द्वारा गूगल मैप का इस्तेमाल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था। वे बायपास और हाईवे पर स्थित कार शोरूमों को निशाना बनाते थे और पहले रेकी कर पूरी योजना बनाते थे।
किन राज्यों में की गई थी चोरी?
इस गिरोह द्वारा बुरहानपुर समेत महाराष्ट्र (पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे, जलगांव), उत्तराखंड (हरिद्वार, काशीपुर, हल्द्वानी, देहरादून), छत्तीसगढ़ (रायपुर, बस्तर, राजगढ़), गुजरात (बलसाड, सिलवासा) और पश्चिम बंगाल (सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी) में कई कार शोरूमों में करोड़ों रुपये की चोरी को अंजाम दिया गया है।
कैसे पकड़ा गया गिरोह?
एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि 6 फरवरी 2025 को फरियादी संतोष पिता गोविन्द मालवीय निवासी टैगोर कॉलोनी, खंडवा ने थाना शिकारपुरा में सूचना दी कि रेणुका रोड स्थित महिन्द्रा कार शोरूम में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने लॉकर से 3.38 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। इस रिपोर्ट पर थाना शिकारपुरा ने अपराध क्रमांक 31/25 धारा 331(4), 305(A) BNS के तहत मामला दर्ज किया और एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस की जांच और खुलासा
पुलिस ने विभिन्न चौराहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। तकनीकी और साइबर टीम की मदद ली गई। अन्य राज्यों से संपर्क कर चोरी की घटनाओं की जानकारी जुटाई गई। CCTNS, साइबर सेल और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की प्रोफाइल तैयार की गई। इसके बाद, संदेहियों से पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों में कार शोरूमों में चोरी की बात कबूली।
गिरफ्तार आरोपी:
• मेवालाल पिता घीसीलाल मोहिते (33 वर्ष) – निवासी बोरगांव, थाना पंधाना
• कमलेश उर्फ कालू पिता मन्नलाल पंवार (40 वर्ष) – निवासी ग्राम रोसिया, थाना छैगांव माखन, जिला खंडवा
• अजय पिता धुलजी चौहान (22 वर्ष) – निवासी घटिया गराठे, मंदसौर
फरार आरोपी:
• पाटा बेलदार – निवासी गारम लवाछा, थाना पीपराया, दादर नगर हवेली, गुजरात
ये है चोरी करने का तरीका
गिरोह द्वारा गूगल मैप की मदद से शोरूम की लोकेशन तय की जाती थी। वे हाईवे/बायपास पर स्थित कार शोरूमों को टारगेट करते थे। वे खिलौने, हेडफोन/चार्जर बेचने के बहाने से रेकी करते थे। चोरी के दौरान वे ताला तोड़कर लॉकर में रखे नकद रुपये चुरा लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों ने 20 से अधिक कार शोरूमों में सेंध लगाकर 48 लाख रुपये से अधिक की चोरी करना स्वीकार किया है।
पुलिस टीम की विशेष भूमिका
नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटील, थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार, सउनि देवेन्द्र पाटील, मेहफुज अली, प्र. आर. भरत देखमुख, विजय पाटीदार, सचिन मिश्रा, दुर्गेश सोने, निरज सैनी, सायबर सेल दुर्गेश पटेल, अमित शुक्ला, विजय बडकारे, सउनि रामचन्द्र साहुकारे चौकी बोरगांव थाना पंधाना की सरहनीय भूमिका रही।