-
नंदू भैया की पुण्यतिथि पर सांसद सहित भाजपा नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की
-
शाहपुर में प्रतिमा स्थल पर आयोजित हुआ विशाल स्वास्थ्य शिविर
बुरहानपुर। निमाड़ की नैया नंदू भैया के नाम से जाने वाले वाले मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद स्व. नंदकुमार सिंह चौहान नंदू भैया की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर शाहपुर में उनकी प्रतिमा स्थल के पास उनके बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान की ओर से शनिवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान काफी संख्या में नंदू भैया की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने भाजपा नेता, कार्यकर्ता, पदाधिकारी आदि पहुंचे। खंडवा संसदीय सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी यहां पहुंचे। उन्होंने कहा-नंदू भैया के बताए हुए रास्ते पर चलकर उनके अधूरे कामों को पूरा करना मेरा लक्ष्य है। उनके अधूरे काम पूरा करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मन अशांत हो तो नंदू भैया को याद करने पर शक्ति मिलती है। इस दौरान खुद सांसद ने भी स्वास्थ्य जांच कराई।
नंदू भैया हमें भले ही छोड़ गए, लेकिन उनकी सेवा भावना अमर रहेगी
हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कहा- आज 4 साल हो गए हैं जब से वह हमें छोड़कर गए हैं मन मानने को राजी नहीं होता कि वह इस दुनिया में नहीं हैं। भौतिक रूप से वह भले ही नहीं है, लेकिन उनका आशीर्वाद, उनका प्रेम हमारे साथ है। हमारे द्वारा चलाई जा रही अन्नपूर्णा रसोई राजनीति नहीं जनता की सेवा करना है। मेरे पिता राजनेता जरूर थे, लेकिन राजनीति से उपर थे। उसी प्रकार उन्होंने जीवन जिया। वह हमारे साथ हमेशा हैं। अच्छे काम करने वाले व्यक्ति को दुनिया कभी भूलती नहीं यह बात सत्य है। जीवनभर समाज सेवा किस प्रकार की जाए राजनीति से उपर उठरकर इसका वह जीता जागता उदाहरण हैं। उनका जीवन परिचय हमें हमेशा इस चीज की प्रेरणा देता रहेगा।
प्रवीण शहाणे ने कहा नंदू भैया हर समय सेवा करते थे। हर किसी के लिए खड़े रहते थे। उनकी स्मृति में उनके बेटे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करते हैं। इस दौरान ऑल इज वेल अस्पताल के डायरेक्टर आनंदप्रकाश चौकसे एवं कबीर चौकसे के सहयोग से लगे स्वास्थ्य शिविर में आमजन का चेकअप किया गया। शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक लगा। इसमें अस्थि रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग, ह्रदय रोग विशेषज्ञों ने सेवाएं दी। साथ ही निःशुल्क दवाईयां भी वितरीत की गई।
इस दौरान नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू, पूर्व महापौर अनिल भोसले, ठा.सुरेन्द्र सिंह, युवराज महाजन, मोहन पाटिल, लक्ष्मण महाजन, संजय जाधव, मनोज टंडन, महेश सिंह चौहान, विक्रम सिंह चौहान, सुजय सिंह चौहान सहित भाजपा नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
…..