बुरहानपुर। विद्या भारती के मार्गदर्शन में सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा प्रांत द्वारा आयोजित विभागीय विज्ञान मेला एवं वैदिक गणित मेले का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर कल्याणगंज खंडवा में किया गया। जिसमें खंडवा विभाग के बाल वैज्ञानिकों ने विभिन्न विषयों पर आधारित विज्ञान प्रदर्श और वैदिक गणित मॉडल और प्रश्न मंच कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसी परिप्रेक्ष्य में सरस्वती शिशु मंदिर लालबाग के भैया बहनों ने भी विभिन्न विषयों पर आधारित विज्ञान के मॉडल बनाकर निर्णायकों को चकित कर दिया। जिसमें शिशु वर्ग से बहन राजश्री गोपाल चौधरी ने यातायात के साधन पर आधारित विज्ञान मॉडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही बाल वर्ग में कचरा प्रबंधन पर आधारित विज्ञान प्रदर्श में बहन प्राजक्ता अरविंद खरडेकर और भैया वेदांत नितिन चौधरी ने वायुदाब पर आधारित विज्ञान प्रदर्श में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीनों प्रतिभागी प्रांतीय विज्ञान मेले के लिए चयनित हुए।
इसी प्रकार बहन इशिका बारी ने प्राथमिक चिकित्सा पर आधारित विज्ञान मॉडल, बाल वर्ग से दीपक वाघ ने सोलर पैनल प्रदर्श में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग से बहन जान्हवी भावसार ने गति पर आधारित विज्ञान प्रदर्शन बनाकर और दामिनी मौर्य ने संवेदकों पर आधारित विज्ञान प्रदर्श में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शिशु वर्ग से विज्ञान प्रश्न मंच में हंसिका पुकले, वर्षा चौधरी और अंकिता पवार ने द्वितीय स्थान, बाल वर्ग से विज्ञान प्रश्न मंच में वैष्णवी पंडित खुशी पाटिल और रितिका सोनवणे ने सहभागिता का स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। सभी प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त भैया बहनों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जय भगवती भावसार, श्री समर्थ रामदास बाल संस्कार समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जोशी, व्यवस्थापक नितिन चौधरी और समिति पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।