-
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने किया निरीक्षण,
-
अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
बुरहानपुर। विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की तैयारियों के मद्देनजर एवं जिले में निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल ने निर्वाचन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले नियंत्रण कक्ष का अवलोकन किया। नियंत्रण कक्ष से सी-विजिल, जीपीएस मॉनीटरिंग का कार्य संचालित रहेगा। वहीं नियंत्रण कक्ष में रेण्डमाईजेशन के लिए आवश्यक व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।
ई-दक्ष केन्द्र में वेबकास्ट टीम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने ई-दक्ष केन्द्र में वेबकास्ट टीम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही साथ कम्प्यूनिकेशन टीम की तैयारियों की भी समीक्षा की। प्राप्त जानकारी अनुसार संयुक्त जिला कार्यालय के प्रथम तल के हॉल में नेपानगर विधानसभा-179 तथा नीचे के हॉल में बुरहानपुर विधानसभा-180 की कम्प्यूनिकेशन टीम कार्य करेंगी।
स्ट्रांग रूम का अवलोकन
निरीक्षण की कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) पहुँची। उन्होंने डाकमत पत्र के संबंध में दिये जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया। सीसीटीवी कैमरे व्यवस्थित लगाने एवं उसकी मॉनीटरिंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहाऩ, अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे़, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर पल्लवी पुराणिक, डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार, लोक सेवा प्रबंधक मनोज शंकपाल सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने की जिला बदर की कार्यवाही
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भव्या मित्तल ने जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाबदर की कार्यवाही की है। जिला कलेक्टर ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 एवं 6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सागर पिता दिनेश पाटील उम्र 24 वर्ष निवासी लेबर कॉलोनी थाना लालबाग जिला बुरहानपुर को एक वर्ष की कालावधि के लिए जिला बुरहानपुर एवं उससे लगे सीमावर्ती जिले खण्डवा, खरगोन, हरदा व बड़वानी जिलों की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश जारी किया है।
‘‘एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान‘‘ का आयोजन 1 अक्टूबर को
स्वच्छता ही सेवा-2023 अभियान अंतर्गत 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आदरांजली दिये जाने हेतु प्रदेश के सभी ग्रामों, जनपदों, जिलों में 1 अक्टूबर, 2023 को सुबह 10 बजें से ‘‘एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान ‘‘का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर भव्या मित्तल ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि, अभियान अंतर्गत जिला एवं ग्राम स्तरीय कार्यालय स्तर पर ‘‘एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान‘‘ कार्यक्रम आयोजित कराते हुए उक्त कार्यक्रम के फोटोग्राफ अपलोड कराना सुनिश्चित करें।
‘‘मेगा आयुष्मान कैम्प‘‘ का आयोजन 2 अक्टूबर को
कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिले में 2 अक्टूबर को प्रातः 7 से शाम 6 बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाए जाने एवं पी.वी.सी. आयुष्मान कार्ड ई.के.वाय.सी. कर वितरण हेतु समस्त पंचायतों में ‘‘मेगा आयुष्मान कैम्प ‘का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ‘‘मेगा आयुष्मान कैम्प‘‘ के सफलतम आयोजन हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य-दायित्व सौंपे है। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि, शिविर की प्रति 2-2 घंटे की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस 1 अक्टूबर को मनाया जायेगा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार ऐसे मतदाता जिनकी आयु 80$ या उससे अधिक है। उन्हें 1 अक्टूबर, 2023 को वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाना है।
प्राप्त निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल ने बुरहानपुर जिले में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर 80$ या उससे अधिक के मतदाताओं को सम्मानित करने हेतु विधानसभा स्तर पर नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये है। उन्होंने नेपानगर विधानसभा-179 हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अजमेर सिंह गौड तथा बुरहानपुर विधानसभा-180 के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पल्लवी पुराणिक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।