-
भीषण गर्मी के कारण कईं जगह जल स्तर नीचे चला गया
बुरहानपुर। भीषण गर्मी के दौरान जिले के कईं गांवों में इन दिनों जल संकट के हालात है। कईं गांवों में जल स्तर काफी नीचे चला गया है। इसके कारण लोगों को नदी, नालों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। जिससे काफी परेशानी हो रही है। ऐसा हीएक मामला नेपानगर क्षेत्र के तहत ग्राम सोनुद का सामने आया है जहां इन दिनों जल संकट से ग्रामीण परेशान हैं।
ग्रामीणों के अनुसार यहां जल स्तर काफी नीचे चला गया है। इसके कारण ग्रामीणों को दूर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। कुछ ग्रामीण गांव के पास ही एक नाले से बैलगाड़ी लेकर पानी के ड्रम भरकर ला रहे हैं। कुछ लोग बाइक से पानी ला रहे हैं।
नाले का गंदा पानी भरकर ल जाना मजबूरी
ग्रामीणों का कहना है कि नाले का पानी काफी गंदा है। इसे भरकर ले जाना मजबबूरी बन गया है। गांव में ट्यूबवेल से जल वितरण होता है, लेकिन जलस्तर नीचे चले जाने से यह स्थिति बन रही है। यहां करीब 3 से 4 हजार लोगों की आबादी यहां निवासरत है जिन्हें पीने के पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है।
समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो जन सुनवाई में करेंगे शिकायत
ग्रामीणों का कहना है कि अगर समस्या का निरारकण नहीं किया गया तो मंगलवार को 500 से अधिक लोग जन सुनवाई में पहुंचकर अपनी समस्या रखेंगे, क्योंकि भीषण गर्मी में दूर दूर से पानी भरकर लाना पड़ रहा है।
पीएचई की टीम ने पहुंचकर देखी स्थिति
वहीं इसे लेकर ग्राम पंचायत सोनुद के सचिव वीरेंद्र चौहान ने बताया गुरूवार को गांव में पीएचई की टीम पहुंची थी। उन्होंने जांच की है। गांव का वॉटर कम हो गया है। नया बोरवेल करने के लिए टीम निरीक्षण करके गई है। वॉटर लेवल कम होने से केवल दिन में एक बार ही जल वितरण हो पा रहा है। पाइप भी बढ़ा लिए, लेकिन फिर भी समस्या आ रही है। रात का रूका हुआ पानी दिन में सुबह के समय वितरण किया जाता है, लेकिन 24 घंटे पानी नहीं मिल पा रहा है। नल, जल योजना की लाइन गांव में केवल 500 मीटर ही डली थी। यहां पुरानी लाइन से पंचायत की ओर से ही जल वितरण किया जा रहा है। गांव के पुराने नाले से कुछ ग्रामीण पानी ला रहे हैं। वह नाला ताप्ती नदी में मिलता है। यहीं पंचायत का बोर भी है। इस साल ही पानी की कमी है। दो तीन दिन में समस्या का निराकरण हो जाएगी।