-
अखिल भारत हिन्दू महासभा ने सौंपा ज्ञापन
बुरहानपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रभर में जनाक्रोश स्पष्ट दिख रहा है। इसी क्रम में अखिल भारत हिन्दू महासभा, ब्रह्मपुर (जिला बुरहानपुर) ने एक ज्ञापन जारी कर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और कलेक्टर बुरहानपुर से देश के भीतर छिपे पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों की तत्काल जांच एवं निष्कासन की मांग की है।
हिन्दू महासभा के ज़िला अध्यक्ष आनंद मेहता ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बुरहानपुर में बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं। ये तत्व देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं। प्रशासन को कई बार सूचित करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
हिन्दू महासभा के ज़िला अध्यक्ष आनंद मेहता ने ज्ञापन में लिखा कि भोपाल के बाद बुरहानपुर ऐसा दूसरा शहर बन चुका है जहां विदेशी मुस्लिम घुसपैठियों की भरमार से इंकार नहीं किया जा सकता। ये लोग नकली पहचान पत्रों के सहारे शहर में बस चुके हैं और कई स्थानीय गतिविधियों में संलिप्त हैं।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता ओम आज़ाद, बाल्या महाराज, मुकेश डालमिया, पंकज जैन, ओमप्रकाश सिंह ईश्वर मोरे सहित कई सनानती साथी मौजूद थे।
हिन्दू महासभा की प्रमुख मांगें
बुरहानपुर शहर में अविलंब सघन तलाशी एवं जांच अभियान चलाया जाए।
विदेशी नागरिकों की पहचान कर, उन्हें कानून के तहत तत्काल देश से बाहर निकाला जाए।
आतंकी हमले में संलिप्त तत्वों को फांसी की सजा दी जाए।
पाकिस्तान को कड़ा और निर्णायक सबक सिखाया जाए।
POK को भारत में विलय करने हेतु ठोस रणनीति अपनाई जाए।
यह कोई मामूली कानून-व्यवस्था का मुद्दा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। अगर अब भी कदम नहीं उठाए गए, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते है।
— आनंद मेहता, जिला अध्यक्ष, हिन्दू महासभा