-
500 के चिल्ड्रन बैंक नोट और देशी कट्टे के साथ पकड़े गए शातिर ठग
बुरहानपुर। शाहपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से अवैध देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस और नकली नोट बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपी महाराष्ट्र से शाहपुर में लूटपाट की साजिश रचने आए थे। पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें महाकाली ढाबे के पास से दबोचा।
दरअसल 28 अप्रैल 2025 को शाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली कि महाराष्ट्र की ओर से दो युवक मोटरसाइकिल से नकली नोट दिखाकर लोगों को झांसे में लेने और लूट की योजना के साथ शाहपुर में दाखिल हो रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार, एएसपी अंतर सिंह कनेश और एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई।
संदिग्धों को महाकाली ढाबे के पास दबोचा
मुखबिर द्वारा बताए स्थान महाकाली ढाबा के पास दोनों युवकों को संदिग्ध स्थिति में खड़े पाया गया। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम प्रवीण राठौर पिता मोकम राठौर (उम्र 21), सागर राठौर पिता गोकुल राठौर (उम्र 27) बताया। दोनों निवासी ग्राम उमरे कूरा काकोड़ा, जिला जलगांव (महाराष्ट्र)।
तलाशी में निकला खतरनाक सामान
पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 02 देशी पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, 998 नकली ₹500 के नोट (जिन पर “Indian Children Bank” लिखा था), 02 असली ₹500 के नोट, 01 मोटरसाइकिल सामग्री जब्त की। कुल जब्ती का मूल्य लगभग 90,000 रु.।
ठगी का तरीका बेहद शातिर
एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने कहा पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे लोगों को लालच देते थे कि 1 लाख के बदले 1.10 लाख नकद दिए जाएंगे। नकली नोट के बंडल को ऊपर-नीचे असली नोट से पैक कर वे ग्राहकों को धोखा देते थे। पैसे के लेन-देन के समय ये “पुलिस आ गई” का शोर मचाते और असली रुपये लेकर भाग जाते थे।
दर्ज हुआ मामला
शाहपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 307/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब इनसे गहराई से पूछताछ कर रही है कि ये हथियार और नकली नोट कहां से लाते थे और किन लोगों को अब तक ठग चुके हैं।
टीम की भूमिका सराहनीय
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा, उनि अजय सिंह चौहान, प्रआर मनोज मोरे, प्रआर दीपेन्द्र तंवर, आरक्षक अक्षय पटेल और रविन्द्र राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक की अपील
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि अवैध हथियारों व नकली नोटों की तस्करी में लिप्त लोगों पर लगातार निगरानी रखी जाए और ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाए।