35.9 C
Burhānpur
Saturday, May 3, 2025
35.9 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशFOREST NEWS: तेंदुए की आहट से कांपा अंधारवाड़ी- खेत में दिखा शिकारी,...
Burhānpur
few clouds
35.9 ° C
35.9 °
35.9 °
16 %
3kmh
17 %
Sat
36 °
Sun
40 °
Mon
41 °
Tue
40 °
Wed
39 °
spot_img

FOREST NEWS: तेंदुए की आहट से कांपा अंधारवाड़ी- खेत में दिखा शिकारी, वन विभाग अलर्ट

बुरहानपुर। नेपानगर क्षेत्र के अंधारवाड़ी गांव में तेंदुए की मौजूदगी ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। बीते कुछ दिनों से लगातार उसके पगमार्क देखे जा रहे हैं और अब यह पुष्टि हो चुकी है कि तेंदुआ गांव की सीमाओं तक आ चुका है। मंगलवार को दो ग्रामीणों ने उसे अपने खेत में देखा, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद वन विभाग हरकत में आया है और पिंजरा लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले भी तेंदुए के पंजों के निशान खेतों में मिले थे, लेकिन इस बार तेंदुए को खेत में सीधे देखे जाने की पुष्टि खुद ग्रामीण मुरलीधर सोनवणे ने की। उन्होंने बताया, हमने तेंदुए को खेत की मेढ़ पर चलते हुए देखा। अब बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं और महिलाएं खेत पर अकेले नहीं जा रही हैं।
वन विभाग लगाएंगा पिंजरा
बुरहानपुर वनमंडल के डीएफओ विद्याभूषण सिंह ने बताया कि विभाग को तेंदुए की मूवमेंट की सटीक जानकारी मिल चुकी है। हमने तय स्थान पर पिंजरा लगाने का निर्णय लिया है। इसमें चारे के रूप में एक पालतू जानवर रखा जाएगा ताकि तेंदुआ उसमें फंस सके। श्री सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है, और वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, अकेले जंगल या खेतों की ओर न जाने और किसी भी मूवमेंट की तुरंत सूचना देने की अपील की है।
सवालों के घेरे में वन सुरक्षा व्यवस्था
ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पहले कार्रवाई में ढिलाई बरती गई। गांव में पहले भी जंगली जानवरों की हलचल होती रही है, लेकिन इस बार तेंदुए के इतने करीब पहुंचने से डर और बढ़ गया है। ग्रामीणों की मांग है कि गांव की सीमा पर पिंजरे के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। रात के समय वन अमला तैनात किया जाए। स्कूल व अन्य सार्वजनिक स्थानों के पास सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img