-
उमरदा में हाईवे निर्माण में कर रहा था विरोध
बुरहानपुर। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग बोरगांव बुजुर्ग से शाहपुर तक सड़क निर्माण कार्य जोरों पर है, लेकिन ग्राम उमरदा में एक युवक द्वारा निर्माण कार्य में जानबूझकर बाधा डालने का मामला सामने आया है। प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बीएनएसएस की धारा 170 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पल्लवी पुराणिक ने बताया कि धीरज पाटिल, निवासी ग्राम उमरदा, हाईवे निर्माण कार्य में मजदूरों को काम से रोकते हुए विवाद कर रहा था। मौके पर मौजूद पुलिस ने समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन युवक ने शासकीय कार्य में व्यवधान डालने की हरकतें जारी रखीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने घटना स्थल पर पंचनामा तैयार किया और संज्ञेय अपराध की आशंका को ध्यान में रखते हुए शिकारपुरा थाना द्वारा इश्तगासा दर्ज कर युवक को जेल भेजा गया।
प्रशासन सख्त, शासकीय कार्य में बाधा पर नहीं होगी कोई ढील
एसडीएम पल्लवी पुराणिक ने स्पष्ट किया कि शासकीय विकास कार्यों में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण जैसी महत्त्वपूर्ण योजनाएं जनहित से जुड़ी होती हैं, जिनमें किसी भी प्रकार की बाधा क्षेत्रीय विकास में रुकावट बनती है।