37.3 C
Burhānpur
Tuesday, May 6, 2025
37.3 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशमहादेवगढ़ मंदिर में दो युवतियों ने अपनाया सनातन धर्म, वैदिक रीति से...
Burhānpur
few clouds
37.3 ° C
37.3 °
37.3 °
23 %
5.9kmh
14 %
Tue
37 °
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
39 °
spot_img

महादेवगढ़ मंदिर में दो युवतियों ने अपनाया सनातन धर्म, वैदिक रीति से किया विवाह

खंडवा। सोमवार को जिले के ऐतिहासिक महादेवगढ़ मंदिर परिसर में दो युवतियों ने सनातन धर्म को अपनाते हुए वैदिक पद्धति से विवाह किया। छत्तीसगढ़ की निषात शेख ने धर्म परिवर्तन कर ‘मेघना’ नाम धारण किया और कमलजीत सिंह मेहरा से विवाह किया। वहीं जसवाड़ी बेड़िया की अमरीन खान ने ‘अनुष्का’ नाम ग्रहण कर शुभम राजपूत तलवाड़िया के साथ परिणय सूत्र में बंधीं।
दोनों विवाहों की वैदिक रीति से सम्पन्नता पंडित राजेश पाराशर के सान्निध्य में हुई। विवाह समारोह में शहर के सामाजिक कार्यकर्ता, महादेवगढ़ संरक्षण समिति से जुड़े सदस्य, मातृशक्ति संगठन की सृष्टि दुबे, हरीश असवानी, विशाल पासी, अशोक पालीवाल समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। इन कन्याओं का कन्यादान शहर के वरिष्ठ नागरिक अभय जैन ने किया। कार्यक्रम को लेकर भक्तों में श्रद्धा का माहौल रहा और मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार गूंजते रहे।
घर वापसी की बढ़ती प्रवृत्ति
महादेवगढ़ संरक्षण समिति के अशोक पालीवाल ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक 8 युवतियाँ अपनी इच्छा से सनातन धर्म में लौट चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कई और परिवार घर वापसी की प्रक्रिया में समिति के संपर्क में हैं, जिन्हें उचित समय पर वैदिक संस्कार कर धर्म में दीक्षा दी जाएगी। पालीवाल ने यह भी कहा कि जहां एक ओर धर्म पूछ कर हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं, वहीं महादेवगढ़ जैसे स्थल लोगों को प्रेम, स्वीकार्यता और परंपरा के मार्ग पर प्रेरित कर रहे हैं।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img