36.3 C
Burhānpur
Friday, May 9, 2025
36.3 C
Burhānpur
spot_img
Homeअपराधशाहपुर थाने की हवालात से भागा पॉक्सो आरोपी, खेत में छिपा मिला
Burhānpur
clear sky
36.3 ° C
36.3 °
36.3 °
27 %
3.9kmh
0 %
Fri
37 °
Sat
39 °
Sun
39 °
Mon
40 °
Tue
40 °
spot_img

शाहपुर थाने की हवालात से भागा पॉक्सो आरोपी, खेत में छिपा मिला

  • पुलिस ने 48 घंटे में केले के खेत से दबोचा

  • आरोपी ने भागते समय खेत में फेंकी थी हथकड़ी

बुरहानपुर। शाहपुर थाने की हवालात से फरार हुआ बलात्कार और अपहरण का गंभीर आरोपी आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया। पूरे जिले को सतर्क कर देने वाले इस मामले में पुलिस पर कई सवाल उठने लगे थे, लेकिन दो दिन की कड़ी मेहनत और हाई अलर्ट के चलते आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिल गई। आरोपी शिवाजी पिता हीरामण महाजन (बाविस्कर), उम्र 24 वर्ष, निवासी कोदरी को मंगलवार रात करीब 12:23 बजे इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर केले के खेतों से गिरफ्तार कर लिया गया।
दरअसल 4 मई को आरोपी को पॉक्सो एक्ट और बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसी रात उसका डीएनए और मेडिकल परीक्षण कराने पुलिस टीम उसे जिला अस्पताल बुरहानपुर लेकर गई थी। 5 मई की रात 12:03 बजे जब पुलिस उसे अस्पताल से लेकर थाने लौटी और मुख्य गेट से प्रवेश करा रही थी, तभी आरोपी ने अंधेरे का फायदा उठाकर अचानक पुलिस को चकमा दिया और हथकड़ी सहित भाग निकला। उसने हाईवे की तरफ दौड़ते हुए केले के खेतों में छुपने की कोशिश की।
पुलिस महकमे में हड़कंप, आरक्षक की सूचना पर दर्ज हुआ नया केस
फरारी के बाद शाहपुर थाने के आरक्षक रवि जमरे ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी, जिस पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 318/25 धारा 262 बीएनएस के तहत नया मामला दर्ज किया गया। आरोपी की तलाश में पुलिस ने जिले की सीमाएं सील कर दीं और जगह-जगह चेकिंग शुरू की।
केले के खेत बने छुपने की पनाहगाह
इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में बनी टीम ने आरोपी की हर गतिविधि पर निगरानी रखी। गांव वालों से पूछताछ, मोबाइल लोकेशन और संभावित ठिकानों की गहन छानबीन के बाद पुलिस को सुराग मिला कि आरोपी अभी भी पास ही के खेतों में छिपा हुआ है। आखिरकार 7 मई की रात करीब 12:23 बजे पुलिस ने शाहपुर के पास निर्माणाधीन हाईवे के किनारे केले के खेतों से आरोपी को दबोच लिया।
भागते समय हथकड़ी भी निकाल फेंकी थी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भागते वक्त उसने हथकड़ी खुद के हाथ से निकालकर केले के खेत में फेंक दी थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खेत से हथकड़ी भी बरामद कर ली है। आरोपी को मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ये रहे इस कार्रवाई के हीरो
शाहपुर थाना पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई में कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी से बढ़कर कार्य किया। जिनमें निरीक्षक अखिलेश मिश्रा (थाना प्रभारी शाहपुर), उप निरीक्षक अजयसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक दीपेंद्रसिंह तंवर, आरक्षक रवि जमरे, आरक्षक सुनील खोडे इन सभी ने रात-दिन एक कर आरोपी की तलाश की और आखिरकार आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई।
एसपी पाटीदार ने जताई टीम की सराहना
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, तथा एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा ने पूरी टीम की कार्यकुशलता की सराहना की और ऐसे गंभीर अपराधियों को जल्द पकड़ने की प्रतिबद्धता दोहराई।

 

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img