-
खकनार पुलिस की हथियार तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
-
पिस्टल, कारतूस और मोबाइल जब्त, नेटवर्क तक पहुंचने के लिए पुलिस की दो ज़िलों में दबिश
बुरहानपुर। अवैध हथियारों की तस्करी पर नकेल कसने की मुहिम के तहत खकनार पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने बालाघाट के कुख्यात तस्कर शुभांक उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर तस्करी के नेटवर्क की जड़ों तक पहुंच बना ली है। इस पूरे मामले में एक बाल अपचारी की भी संलिप्तता सामने आई है, जिसे दातपहाड़ी पाचोरी से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग (इंदौर ग्रामीण जोन) और उप पुलिस महानिरीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (निमाड़ रेंज खरगोन) के निर्देश पर की गई। अवैध हथियारों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से जिलेभर की पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया था।
4 मई को मिली थी सुराग, दो आरोपियों के साथ हथियार बरामद
थाना खकनार पुलिस ने 04 मई 2025 को दो तस्करों सुदीप पिता श्याम कुमार हिरकने (उम्र 25, वारासिवनी, बालाघाट), राजेन्द्र पिता सेवकदास सूर्यवंशी (उम्र 22, मदनपुर, बालाघाट) को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से दो हस्तनिर्मित पिस्टल, दो कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। इस पर थाना खकनार में अपराध क्रमांक 219/2025 धारा 25(1-B)(a), 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पिस्टल भेजने वाला निकला बालाघाट का विक्की, पुलिस ने भेजी स्पेशल टीम
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि हथियार शुभांक उर्फ विक्की निवासी करूणा नगर, बालाघाट द्वारा भेजे गए थे। इस सूचना पर एसपी देवेन्द्र पाटीदार, एएसपी अंतर सिंह कनेश, एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा और सीएसपी गौरव पाटील के निर्देशन में निरीक्षक अभिषेक जाधव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर बालाघाट भेजी गई। वहाँ शुभांक उर्फ विक्की पिता राजेन्द्र बोरकर (उम्र 28) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने माना कि उसी ने सुदीप और राजेन्द्र को पाचोरी भेजा था ताकि वहां से अवैध हथियार मंगवा सकें।
मुखबिर की सूचना पर बाल अपचारी पकड़ा गया
गिरफ्तारी के बाद पुलिस को एक और बड़ा सुराग मिला। मुखबिर की सूचना पर दातपहाड़ी (पाचोरी) में दबिश देकर एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने शुभांक उर्फ विक्की के कहने पर उक्त दोनों आरोपियों को दो पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस दिए थे। गौरतलब है कि इसी बालक के खिलाफ पूर्व में अपराध क्रमांक 577/2023 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट के तहत भी प्रकरण दर्ज है।
जांच में रहे ये अधिकारी सक्रिय
निरीक्षक अभिषेक जाधव (थाना प्रभारी खकनार), उनि शिवपाल सरयाम, सउनि मोहनलाल गन्नोरे, प्रधान आरक्षक सत्यभान सिंह बघेल, आरक्षक शादाब अली, गोलू खान, सायबर सेल से आरक्षक दुर्गेश पटेल, सत्यपाल, ललित इन सभी ने अथक प्रयास कर इस नेटवर्क तक पहुंच बनाई और जिला बुरहानपुर में अवैध हथियारों की तस्करी पर करारा प्रहार किया।