31.2 C
Burhānpur
Monday, May 12, 2025
31.2 C
Burhānpur
spot_img
HomeअपराधPOLICE ACTION- शाहपुर हाईवे लूटकांड का आरोपी महाराष्ट्र के परभणी से गिरफ्तार
Burhānpur
broken clouds
31.2 ° C
31.2 °
31.2 °
45 %
2.7kmh
84 %
Mon
37 °
Tue
40 °
Wed
38 °
Thu
38 °
Fri
35 °
spot_img

POLICE ACTION- शाहपुर हाईवे लूटकांड का आरोपी महाराष्ट्र के परभणी से गिरफ्तार

  • सोते ट्रक ड्राइवर पर हमला, डंडों से पीटकर लूट ले गए नकदी और मोबाइल

बुरहानपुर। 27 अप्रैल को कालु शाह दरगाह के पास इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर हुई लूट की वारदात को थाना शाहपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। टीम ने आदतन अपराधी विक्की पवार को जिला परभणी (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 32,000 नकद, 2 मोबाइल और दस्तावेज बरामद किए हैं।
दरअसल घटना 27 अप्रैल 2025 की रात की है, जब फरियादी आकाश पिता संतोष रत्नाकर, निवासी भोपाल, केला व्यापारी के पास खाली कैरेट लेकर अपनी आयसर ट्रक (एमपी04 जेडए 6911) से शाहपुर आया था। रात में एचपी पेट्रोल पंप के सामने कालु शाह दरगाह के पास वाहन खड़ा कर सो गया। सुबह करीब 4 से 4:30 बजे के बीच चार अज्ञात लुटेरों ने ट्रक का दरवाज़ा खोला, आकाश का मुंह दबाया, बाहर उतारा और मारपीट करते हुए 32,000 नकद, दो मोबाइल और दस्तावेज लूट लिए। थाना शाहपुर पर अपराध क्रमांक 303/25 धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
ऐसे सुलझी लूट की गुत्थी
एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन और एएसपी अंतर सिंह कनेश, एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी शाहपुर द्वारा विशेष टीम गठित की गई।
साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस कर महाराष्ट्र के परभणी जिले से आरोपी विक्की पवार को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। न्यायालय से पुलिस रिमांड भी प्राप्त कर ली गई है, और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
• विक्की पिता लक्ष्मण पवार, जाति पारधी, उम्र 24 वर्ष
• निवासी काकरिया खेड़ी, थाना पार्वती, जिला सीहोर
• पूर्व में महाराष्ट्र के थाना उदगीर में धारा 302, 397 तथा थाना अहमदपुर में धारा 379 के तहत मामले दर्ज, आदतन अपराधी
इनकी रही अहम भूमिका
निरीक्षक अखिलेश मिश्रा (थाना प्रभारी शाहपुर), उप निरीक्षक अजय सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक मनोज मोरे, गणेश पाटील, आरक्षक अक्षय पटेल, दुर्गेश पटेल (साइबर सेल), ललित चौहान, सत्यपाल बोपचे की भूमिका अहम रही।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img