-
सेना की महिला अफसर पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बवाल, कांग्रेस ने कोतवाली में सौंपा ज्ञापन
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर सियासत गरमा गई है। मंत्री के बयान को देशद्रोही सोच करार देते हुए कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकु टांक ने कहा देश की बेटी को आतंकवादी की बहन कहना सीधे-सीधे भारतीय सेना और नारी सम्मान का अपमान है। जब तक विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया जाता और उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज नहीं होता, कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। इस मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और थाना प्रभारी को मंत्री विजय शाह के खिलाफ उचित धाराओं में प्रकरण दर्ज करने का पत्र सौंपा। प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
सीएम से की दो टूक मांग
रिंकु टांक ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री को साफ करना चाहिए कि वो देश की सेना के साथ हैं या ऐसे मंत्री के साथ जो सेना की महिला अफसर को आतंकवादी से जोड़ता है? उन्होंने कहा कि यह केवल बयान नहीं, बल्कि एक सोच है जो देश की सुरक्षा व्यवस्था और महिला सम्मान दोनों को चोट पहुंचाती है।
बयान नहीं, सोच पर है सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल ने कहा – यह कोई जुबान फिसलने की बात नहीं, बल्कि मंत्री की मानसिकता का खुलासा है। एक महिला सेना अधिकारी के खिलाफ ऐसी भाषा स्वीकार्य नहीं है। यह हर उस नागरिक का अपमान है जो देश के लिए वर्दी पहनता है।
ये रहे मौजूद
इस प्रदर्शन में निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव, अजय रघुवंशी, इंद्रसेन देशमुख, वाजिद इकबाल, सरिता भगत, मीनाक्षी महाजन, शाहिद बंदा, नौमान पार्षद, निखिल खंडेलवाल, हूमेर काजी, औजेर अंसारी, फरीद काजी, इमरान खान, सैयद इशाक अली, भावेश सिंह तोमर, मुशर्रफ खान, नफीस खान सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता।