-
झोपड़ी से कुछ दूरी पर अलग अलग मृत पड़े मिले
-
जमीन विवाद के मामले हत्या किए जाने का शक, सिर पर डंडों से वार कर मौत के घाट उतारा
-
बेटे ने कहा, काका से होता था जमीन विवाद
बुरहानपुर। जिले की खकनार तहसील के ग्राम रामाखेड़ा कला में एक किसान दंपत्ति भंगड़ा पिता चंदर सिग 55 व जेमा बाई पति भंगड़ा 50 के सिर पर लकड़ी, डंडों से वार कर हत्या कर दी गई। उनके शव खेत में ही बने मकान के पास अलग अलग पड़े मिले। मामला 17 मई दोपहर का है। पुलिस ने शनिवार रात जांच के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 103-1 के तहत हत्या का केस दर्ज किया है। हत्या के इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बेटे ने लगातार पिता को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया तब उसने पड़ोसी खेत मालिक को मौके पर भेजा तो दोनों के शव मृत अवस्था में पड़े मिले। वहीं मृतकों के बेटे ने आरोप लगाया है उसके पिता का काका से जमीन को लेकर विवाद होता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। टीआई अभिषेक जाधव ने बताया मृतकों के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है।
बेटे ने कहा, पिता का किसी और से नहीं केवल काका से जमीन विवाद था
घटना 16 मई की रात 9 बजे से 17 मई दोपहर 1 बजे के बीच की बताई जा रही रही है। खकनार थाना पुलिस को दिए गए बयान में मृतकों के बेटे दीपक पिता भंगड़ा ने कहा-मैं भिलाईखेड़ा थाना पिपलोद जिला खंडवा में रहता हूं। इंदौर में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करता हूं। हम तीन भाई व एक बहन है। सबसे बड़ा भाई सालम उससे छोटी बहन लाली, और एक छोटा मैं हूं। सबसे छोटा भाई प्रदीप है। मेरे पिता भंगड़ा व काका बुधा ने मिलकर 9 एकड़ व छोटे काका रमेश ने 7 एकड़ जमीन रामाखेड़ा कला में सन 2014 में खरीदी थी। हमारी भिलाईखेड़ा में भी जमीन है वहां बड़ा भाई सालम रहता है। एक बहन खंडवा में वकालत की प्रैक्टिस करती है। मैं और प्रदीप इंदौर में पढ़ाई करते हैं। पिता भंगड़ा व मां जेमा बाई ग्राम रामाखेड़ा कला में खेत में मकान बनाकर रहते हैं। वह खेती करते हैं। खेत कम होने के कारण पिता ने नप्ती कराई थी। एक एकड़ छोटे काका रमेश की तरफ निकली थी। इसी बात को लेकर काका रमेश मेरे पिता और मां से विवाद करता था। धमकी देता था कि तुम दोनों को किसी दिन जान से खत्म कर दूंगा।
पिता को फोन लगाया तो लगातार घंटी बजती रही
16 मई को मैं छोटा भाई प्रदीप, बड़ा भाई सालम ग्राम भिलाईखेड़ा में थे। शाम 7 बजे पिता व मां से मोबाइल पर बात की थी। परिजन मौसा, मौसी ने भी उनसे रात 9 बजे बात की थी तब वह ठीक थे। 17 मई को मैंने और बड़े भाई, बहन ने पिता को फोन लगाया तो लगातार घंटी बज रही थी, लेकिन कोई फोन रिसीव नहीं कर रहा था। खेत पड़ोसी रामदास पिता रामरतन को दोपहर एक बजे फोन लगाया। उनसे कहा पिता फोन नहीं उठा रहे हैं। कुछ देर बाद उन्होंने रिटर्न कॉल कर बताया कि तुम्हारे माता पिता खेत में बने मकान में साइड में पड़े हैं सिर में गंभीर चोट है। दोनों अलग अलग मृत अवस्था में पड़े हैं। हम मौके पर पहुंचे। पिता का किसी से नहीं सिर्फ काका रमेश और काकी शाह बाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। उनकी ओर से से जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।
काका के घर पर लगा मिला ताला
शिकायत में दीपक ने कहा जब मैं रामाखेड़ा आया तो काका के घर पर ताला लगा था। बाइक भी नहीं थी। मेरे पिता को सिर पर लकड़ी डंडों से मारपीट कर हत्या कर दी गई। कार्रवाई की जाए। अब पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं।
वर्जन-
दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान
मृतकों के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया गया है।
-अभिषेक जाधव, टीआई खकनार थाना