-
एएसपी ने समझाईश देकर थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए
बुरहानपुर। पत्नी से पीड़ित एक व्यक्ति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान खुद पर पेट्रोल छिड़ककर पहुंचा। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित कर रही है। बार-बार थाने में शिकायत करती है। 4 माह से पुलिस के डर से बाहर था। आज यहां वापस आया।
चंद्रकला निवासी मोहम्मद जफर ने कहा-लॉकडाउन के समय मैंने प्रेम विवाह किया था। कुछ दिन पत्नी साथ रही, लेकिन बाद में छोड़कर चली गई। मेरे खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने मुझे गिरफ्तार किया। साथ में नहीं रहती फिर भी बाद में भी वह कभी भी थाने जाकर शिकायत कर देती है। हमारी ओर से भी शिकायतें की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
एएसपी ने सुनी समस्या, थाना प्रभारी को जांच के लिए कहा
पीड़ित अपनी मां और पिता के साथ पहुंचा था। इससे पहले उसने काफी हंगामा भी किया। एएसपी एएस कनेश ने उसकी समस्या सुनी और थाने भेजा। थाना प्रभारी से कहा गया कि मामले की जांच पीड़ित व्यक्ति की पूरी बात सुनी जाए। उन्होंने बताया एक बार पत्नी ने उसके खिलाफ केस लगाया था और पीड़ित दोषमुक्त भी हुआ था।
जनसुनवाई में यह भी आई शिकायत-
चिंचाला निवासी एक महिला ने शिकायत की होमगार्ड में जितेंद्र ठाकुर द्वारा शादी का लालच देकर दुष्कर्म किया गया। झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। उसने कहा था कि मेरा तलाक हो चुका है। मैं उसके यहां बर्तन, कपड़े धोने का काम करती थी। महिला ने जनसुनवाई में शिकायत कर जांच की मांग की।