-
सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों से अभद्र व्यवहार किए जाने के विरोध में एबीवीपी ने जताया आक्रोश
-
महाविद्यालय में पहुंचकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, जिम्मेदारों ने मारपीट की बात से किया इनकार
बुरहानपुर। शहर के बीच स्थित सेवासदन महाविद्यालय में उस समय हंगामा मच गया जब यहां काफी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी पहुँचे और आक्रोश जताया। दरअसल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सेवासदन महाविद्यालय में पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही यहां हंगामा भी किया। एनसीसी अधिकारी सुशील माहेश्वरी और रिया द्वारा भी अभद्र व्यवहार करने पर आक्रोश जताया गया।
एबीवीपी का आरोप है कि कॉलेज के एनसीसी के सीनियर छात्र जूनियर छात्रों से अभद्र व्यवहार करते हैं। उन्हें यहां आकर बच्चों को सिखाने का अधिकार नहीं है, लेकिन फिर भी वह यहां आते हैं। इसे लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज पहुंचकर काफी देर तक विरोध जताया।
साथ में बैठकर शराब पीने का भी आरोप
एबीवीपी की जिला सह संयोजक ज्ञानेश्वरी ठाकुर ने कहा सीनियर एनसीसी स्टुडेंट आते हैं और बच्चों को सिखाने के नाम पर उनके साथ मारपीट करते हैं। साथ बैठकर सीनियर छात्रों के साथ शराब पीने का भी आरोप लगाया गया है। जिसे प्रबंधन और संबंधित लोगों ने नकार दिया।
ज्ञापन सौंपकर आक्रोश जताया गया
जिला संयोजक भारत ठाकुर ने कहा इसे लेकर कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया है। भविष्य में इस तरह की घटना नहीं होना चाहिए। सीनियर छात्रों को कोई अधिकार नहीं है कि वह जूनियर छात्रों के साथ इस तरह का व्यवहार करें। इसलिए यहां पहुंचकर प्रबंधन से चर्चा की गई। वहीं प्रबंधन द्वारा कॉलेज में सभी के साथ बैठकर चर्चा भी की गई, लेकिन जिन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं उन्होंने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया है।
वर्जन-
दोनों पक्षों से बात की, समझाईश दी गई
– एबीवीपी संगठन ने शिकायत की है। मैंने दूसरे पक्ष से बात कीए लेकिन उन्होंने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है। प्राचार्य ने कहा अगर ऐसा हुआ है तो ताकीद की गई है कि आगे से न हो। दोनों पक्षों की बात सुनी गई है।
– अनिल कापड़िया, प्राचार्य सेवासदन महाविद्यालय बुरहानपुर।