16.2 C
Burhānpur
Friday, November 22, 2024
16.2 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरजनसुनवाई में पहुंचकर महिला बोली- मैं इतनी परेशान हो गई कहीं पागल...
Burhānpur
clear sky
16.2 ° C
16.2 °
16.2 °
57 %
2.2kmh
0 %
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
29 °
spot_img

जनसुनवाई में पहुंचकर महिला बोली- मैं इतनी परेशान हो गई कहीं पागल न हो जाउं, पति बोला, सच्चाई नहीं सुनते तो बंद कर दो सुनवाई 

  • सिरपुर में पंचायत की लापरवाही के कारण परेशान हो रहे दंपत्ति, एडीएम, जिला पंचायत सीईओ ने सुनी समस्या

  • मौके पर पहुंचकर समस्या के निराकरण का दिया आश्वासन

बुरहानपुर। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में एक पति, पत्नी बिलखते हुए पहुंचे। सिरपुर के रहने वाले पति पत्नी को कलेक्ट्रेट कर्मचारी समझाते रहे। वहीं महिला के साथ पति भी बिलख बिलखकर रोने लगा। उसने कहा हमें सरपंच, सचिव धमकी देते हैं। हमें यहीं मरवा दो। सच्चाई नहीं सुन सकते, हल कर सकते तो बंद कर दो जनसुनवाई। पत्नी बोली मैं पागल हो जाउंगी। उसने कहा मैं छत्तीसगढ़ की रहने वाली हूं। मैंने दूसरी शादी की है। एक बेटी भी है। मेरे मकान को नाली निर्माण के लिए पंचायत सरपंच, सचिव ने खोद दिया। कईं बार शिकायत की कोई सुनवाई नहीं हो रही। थाने में भी रिपोर्ट नहीं लिखी। अब मैं थक चुकी हूं। पागल हो जाउंगी। तब एडीएम सीएल सिंगाड़े ने महिला को बैठाकर उसकी पूरी समस्या सुनी। जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख ने भी शिकायत नोट की। एडीएम ने कहा मौके का निरीक्षण कर मामले का निराकरण कराया जाएगा।
पीड़ित पति, पत्नी ने शिकायत में यह की शिकायत
पवन पिता कन्हैयालाल चौकसे, रेशमा चौकसे निवासी ग्राम सिरपुर ने जनसुनवाई में शिकायत की कि सरपंच, सचिव और उपयंत्री ने मकान खुदवा दिया। उसने कहा हमारा एक मंजिला मकान सिरपुर में है। पूरब दिशा की ओर पंचायत ने नाली निर्माण कराया। इस दौरान गलत तरीके से मकान की नीव की 5 फीट गहराई तक खोद डाली जिससे मकान की नींव कमजोर होकर नींव में पानी का रिसाव हो रहा है। मकान में दरारें पड़ रही है। कभी भी मकान गिर सकता है। सरपंच सचिव को 20 नवंबर 23 को शिकयत की। बुरहानपुर जनपद में 2 दिसंबर 23 को शिकायत की। उपयंत्री ने मौके का निरीक्षण किया। जांच कर गलत पंचनामा बनाकर दिया। पंचायत को बचाने की कोशिश की। पहले भी सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत कर चुके हैं। नुकसानी की सहायता 50 लाख रूपए दिलाई जाए। मकान की जांच कराई जाए। इधर पूरी शिकायत सुनने के बाद एडीएम शंकरलाल सिंगाड़े ने आश्वस्त किया कि मौके पर आकर निरीक्षण करने के बाद समाधान जल्द कराएंगे।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img