-
नगर के एमजी नगर से बन रहा नाला, नियमानुसार पहाड़ी से नहीं खोद सकते मुरूम
बुरहानपुर। नेपानगर के एमजी नगर में नाला निर्माण हो रहा है। यह नाला नगर के वार्ड नंबर 17, 18, 19 और 20 में बन रहा है। इसे लेकर मनमानी की जा रही है। निर्माणकर्ता ठेकेदार कर्मचारी जेसीबी के माध्यम से पास में ही पहाड़ी से मुरूम खोदकर इस नाले में डाल रहे है। न तो नगर पालिका इस ओर ध्यान दे रही है न ही वन विभाग का ध्यान है। नियमानुसार ठेकेदार को बाहर से मुरूम लाकर यहां भराव कराना चाहिए, लेकिन नियम के विपरीत जाकर यह काम कराया जा रहा है। निगम इंजीनियर का इस ओर ध्यान नहीं है। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य को लेकर पिछले दिनों निरीक्षण में लापरवाही भी सामने आई थी, लेकिन काम में फिर भी सुधार नहीं किया गया। खास बात यह है कि निगम में एक ही इंजीनियर है। उसी इंजीनियर पर आरोप लग रहे हैं कि नाला निर्माण में सही ढंग से मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है।
सीएम हेल्पलाइन में इंजीनियर ने बरती लापरवाही, सीएमओ ने थमाया नोटिस
सीएम हेल्पलाइन के मामलो में गंभीरता न दिखाते हुए लापरवाही और उदासीनता बरतने पर नगर पालिका सीएमओ धीरेंद्र सिकरवार ने नपा उपयंत्री प्रकाश बड़वाहे को कारण बताओ सूचना पर पत्र जारी किया है। जवाब नहीं देने पर निलंबन की कार्रवाई के लिए कलेक्टर के माध्यम से शासन को भेजने की चेतावनी भी दी गई है।
मंगलवार को सीएमओ ने यह कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया कि शिकायत नंबर 23369054 शांताराम ठाकरे 25 जुलाई 23 के निराकरण के लिए आपके द्वारा समय समय पर डाले गए प्रतिवेदन से स्पष्ट होता है कि आपने झूठा और गलत प्रतिवेदन पोर्टल पर दर्ज कराया है। मौके का निरीक्षण करने के दौरान वही स्थिति पाई गई जो 25 जुलाई 23 को निर्मित थी।
कईं शिकायतों पर उठाए सवाल, शिकायत नंबर भी अंकित किए
सीएमओ ने उपयंत्री को हुई कईं शिकायतों पर सवाल उठाए। उनका निराकरण नहीं होने पर कायत नंबर भी अंकित किए। शिकायतकर्ता विजय नायके, मोहन सिंह, अरविंद मोरे, राजेश केशव, दीपिका, मुकेश पटेल, आरिफ आदि की शिकायतों को लेकर कहा गया कि कुछ शिकायतों में उत्तर दर्ज किया जाकर शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद नहीं कराया गया। कुछ में समय सीमा में उत्तर नहीं डाला जा रहा है। इसे लेकर बार बार हिदायत दी गई, लेकिन सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में कोई रूचि नहीं ली जा रही है। शिकायतों को लेकर कलेक्टर द्वारा हर टीएल बैठक में नाराजी व्यक्त की जा रही है। जिससे आपको अवगत कराया जा रहा है। फिर भी आप अपने कर्त्तव्यों के प्रति सजगता से काम नहीं कर रहे हैं। जबकि आपके अधिनस्थ दो दैनिक वेतनभोगी उपयंत्री कार्यरत हैं। उन पर भी आपका नियंत्रण नहीं है। इससे हमें भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। अगर इसका उचित जवाब नहीं दिया गया तो आपके निलंबन की कार्रवाई कलेक्टर के माध्यम से शासन को भेजी जाएगी।
वर्जन
निर्माण कार्यों को लेकर सीएम हेल्पलाइन के मामलो में गंभीरता न दिखाते हुए लापरवाही और उदासीनता बरतने पर उपयंत्री प्रकाश बड़वाहे को कारण बताओ सूचना पर पत्र जारी किया गया है।
– धीरेन्द्र सिंह सिकरवार, सीएमओ, नगर पालिका परिषद नेपानगर