28.4 C
Burhānpur
Friday, November 22, 2024
28.4 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरअमेरिका से प्रस्ताव पारित होते ही बुरहानपुर में आएगी 40 लाख की...
Burhānpur
clear sky
28.4 ° C
28.4 °
28.4 °
29 %
2.5kmh
6 %
Fri
27 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
29 °
spot_img

अमेरिका से प्रस्ताव पारित होते ही बुरहानपुर में आएगी 40 लाख की आई चेकअप वैन

  • रोटरी क्लब गांव गांव देगा स्वास्थ्य सेवाएं, 50वां स्थापना दिवस मनाया, निकाली रैली

बुरहानपुर। अमेरिका से प्रस्ताव पारित होते ही बुरहानपुर को एक आई चेकअप वैन मिलेगी जिससे ग्रामीणों को घर बैठे इसकी सुविधा मिलने लगेगी। इसकी तैयारी रोटरी क्लब ने कर ली है। करीब पांच से छह माह के भीतर यह सुविधा मिलने की उम्मीद है।
दरअसल इंटरनेशनल सामाजिक संस्था रोटरी क्लब द्वारा सोमवार को अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरा शहर में रैली निकाली गई। वहीं पदाधिकारियों ने भविष्य की प्लानिंग भी बताई। रतलाम से आई डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रीतु ग्रोवर ने बताया बुरहानपुर संस्था द्वारा आई चेकअप वैन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। संस्था गांव गांव जाकर पेशेंट लाएगी। करीब 40 लाख की वैन में काफी सुविधाएं होगी। बच्चों को सर्जरी की जरूरत है उन्हें इंदौर ले जाता है। स्कूलों में भी इंट्रा क्लब बनाने की तैयारी चल रही है।
सीए व रोटरी क्लब के रीजनल कोआर्डिनेटर प्रशांत श्राफ ने बताया बुरहानपुर में रोटरी वन विकसित करने पर विचार चल रहा है। पहले संस्था में 40 से 50 सदस्य थे, लेकिन अब 110 सदस्य हैं। आई चेकअप वैन के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रीतु ग्रोवर को सौंपी गई है। संस्था का मुख्यालय अमेरिका में है। करीब पांच से छह माह में सारी प्रक्रिया पूरी कर वैन की सुविधा मिलेगी। हमारा फोकस न सिर्फ बुरहानपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र रहेंगे, बल्कि आसपास के जिलों यहां तक की महाराष्ट्र तक भी हम अपनी सेवाएं देंगे।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img