-
साइबर सुरक्षा से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा
बुरहानपुर। डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव और जागरूकता को लेकर बुरहानपुर पुलिस द्वारा “सेफ इंटरनेट डे” के अवसर पर “साइबर सुरक्षा मेला” आयोजित किया जा रहा है। एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने बताया इस मेले में नागरिकों को ऑनलाइन ठगी, डिजिटल फ्रॉड, सोशल मीडिया सुरक्षा, बैंकिंग फ्रॉड से बचाव जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जाएंगी। कार्यक्रम मंगलवार 11 फरवरी को प्रात: 11 से शाम 6 बजे तक यातायात थाना बुरहानपुर में आयोजित किया गया।
मेले की मुख्य विशेषताएं
– साइबर अपराधों से बचाव के उपाय: नागरिकों को साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया जाएगा कि वे ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, बैंकिंग फ्रॉड और सोशल मीडिया ठगी से कैसे बच सकते हैं।
– ऑनलाइन ठगी और बैंकिंग फ्रॉड से सुरक्षा: बैंकिंग फ्रॉड, क्रेडिट कार्ड स्कैम और ऑनलाइन पेमेंट से जुड़े खतरों को पहचानने और उनसे बचने की रणनीतियाँ बताई जाएंगी।
सोशल मीडिया और डिजिटल प्राइवेसी को सुरक्षित रखने की टिप्स
• ओटीपी और पासवर्ड साझा न करें
• अजनबियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें
• फिशिंग ईमेल और फर्जी वेबसाइटों से सावधान रहें
• सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सीमित रखें
– साइबर हेल्पलाइन 1930 और साइबर शिकायत पोर्टल की जानकारी: साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत सहायता पाने के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) के उपयोग की जानकारी दी जाएगी।
– साइबर विशेषज्ञों एवं पुलिस अधिकारियों से सीधा संवाद: नागरिकों को अपने सवाल पूछने और साइबर सुरक्षा से संबंधित शंकाओं का समाधान पाने का अवसर मिलेगा।
नागरिकों से अपील
बुरहानपुर पुलिस सभी नागरिकों, विद्यार्थियों, व्यापारियों, और सोशल मीडिया यूजर्स से इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर साइबर सुरक्षा की जानकारी लेने की अपील करती है।