19.9 C
Burhānpur
Friday, November 15, 2024
19.9 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुर2014 से पहले देश में चेहरे देखकर योजनाएं बनती थीं -ज्ञानेश्वर पाटील
Burhānpur
overcast clouds
19.9 ° C
19.9 °
19.9 °
50 %
2kmh
94 %
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
31 °
Tue
29 °
spot_img

2014 से पहले देश में चेहरे देखकर योजनाएं बनती थीं -ज्ञानेश्वर पाटील

  • ग्राम अंबाडा पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में बोले सांसद- मोदी जी की गारंटी में हर वर्ग की चिंता है

बुरहानपुर। 2014 से पहले देश में चेहरे देखकर योजनाएं बनती थीं और उन योजनाओं में भी जमकर बंदरबांट होती थी। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बीते साढ़े नौ वर्षों में अपने महत्वपूर्ण निर्णयों, दूरदर्शी सोच और योजनाओं से देश में जो वातावरण बनाया है, वह किसी से भी छिपा नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर आगे बढ़ रही है। भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना आवश्यक है। आमजन शासन की योजनाओं को समझें तथा पात्रतानुसार लाभ उठाएं। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने सभी की सहभागिता आवश्यक है।
यह बात खंडवा लोकसभा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने नेपानगर विधानसभा के ग्राम अंबाडा पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन को संबोधित करते हुए कही।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन में नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू ,भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, सांसद प्रतिनिधि मनोज टंडन, अरुण पाटिल, गजराज राठौर, सुनील वाघे, निलेश चौकसे, मंडल अध्यक्ष मोहन राठौर सहित जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे।
मोदी जनहित में योजनाएं बनाते हैं
सांसद श्री पाटील ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो जनहित में योजनाएं बनाते हैं। साथ ही योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे यह भी सुनिश्चित करते हैं। मोदी जी की गारंटी में हर वर्ग के लिए चिंता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार की सोच है कि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसी के चलते इस यात्रा की शुरुआत की गई है। इस यात्रा से लोगों को उनके घर तक पहुंचकर लाभार्थी को लाभ दिया जा रहा है।
पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ ले
नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू ने कहा कि प्रचार-प्रसार रथ के माध्यम से भारत सरकार की 17 से अधिक विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। गांवो में शिविर लगाए जा रहे हैं। आप सभी से आग्रह है कि जो भी पात्र हितग्राही जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित है वह इन शिविरों के माध्यम से नाम जुड़वा कर इनका लाभ ले। यही मंशा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की है।
संकल्प यात्रा से लोगों को कर रहे जागरुक
भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी जी के गारंटी की यात्रा है। जनकल्याण से जुड़ी सभी योजनाओं से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित ना रहे इसलिए गांव-गांव में यात्रा को निकाल कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। शिविरों के जरिए हितग्राहियों के नाम जोड़े जा रहे हैं। आप सभी इसका लाभ ले। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए जनकल्याणकारी शिविरों का अवलोकन भी किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा स्वच्छता जागरूकता को लेकर प्रस्तुति दी गई।
ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा का उद्देश्य
ग्रामीण इलाकों के लिये प्रमुख योजनाओं में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वामत्वि, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर शामिल हैं। साथ ही जनजातीय परिवारों के कल्याण से संबंधित योजनाओं में सिकल सेल एनीमिया निवारण मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विदयालयों में प्रवेश, स्कॉलरशिप, वन अधिकार, वन-धन विकास केन्द्र शामिल हैं।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img