-
कहा, संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडर की प्रतिमा निर्माण में हो रही देरी
बुरहानपुर। उप नगर लालबाग में संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडर की प्रतिमा स्थापना की मांग को लेकर भीम आर्मी द्वारा नगर निगम आयुक्त सहित अन्य अफसरों को गुलाब का फूल भेंट किया गया। मांग की गई कि काम में देरी न की जाए। जल्द निर्माण कार्य पूरा कराया जाए।
भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढ़े ने कहा-लालबाग सागर टावर स्थित डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा निर्माण के काम में ठेकेदार की ओर से देरी की जा रही है। इसे लेकर अफसरों को गुलाब का फूल देकर मांग की गई कि टेंडर प्रक्रिया और वर्क ऑर्डर होने के बाद भी काम में देरी की जा रही है। जिलाध्यक्ष अधिवक्ता विजय कुमार ने भी अफसरों को गुलाब का फूल भेंट किया।
निगमायुक्त ने ठेकेदार से की बात
भीम आर्मी की ओर से गुलाब का फूल दिए जाने के बाद नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने ठेकेदार से फोन पर बात की और काम तेजी से कराने को कहा। उन्होंने बताया वर्क ऑर्डर आचार संहिता लगने के पहले ही जारी कर दिया गया था। यहां भीम आर्मी ने भी श्रमदान किया था।
महिला पार्षद ने किया था आमरण अनशन
गत माह उपनगर लालबाग क्षेत्र की एक महिला पार्षद ने यहां आमरण अनशन किया था। तब नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया था कि 20 फरवरी तक नए टेंडर जारी कर काम चालू कराया जाएगा। पुराना टेंडर निरस्त कर दिया गया था। फिर भी काम चालू नहीं होने पर समाजजन ने यहाँ श्रमदान किया था। भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मेढ़े ने बताया कि डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा निर्माण के काम में ठेकेदार की ओर से देरी की जा रही है। मंगलवार को निगम के अफसरों से मिलकर निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करने का आग्रह किया गया। निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त ज्योति सुनेरिया सहित अन्य को गुलाब का फूल भेंट किया गया।
जानिए अब तक क्या हुआ- नगर निगम में 2017 में पारित हुआ था प्रस्ताव
प्रतिमा स्थापित करने के लिए पहला प्रस्ताव 26 जुलाई 2017 को पूर्व महापौर अनिल भोंसले और पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला ने पारित किया था जिसमें कहा गया था कि सागर टॉवर पर डॉ बाबा साहब अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित होगी। 14 मई 22 को प्रभात इंटरप्राइजेस ग्वालियर को इसका टेंडर दिया गया, लेकिन वर्क आर्डर जारी नहीं किया गया। 21 अक्टूबर 22 को फिर नगर पालिक निगम एमआईसी की बैठक में भी प्रस्ताव पारित हुआ। 11 अक्टूबर 23 को भी सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित और टेंडर 20 फरवरी 23 को निकाला गया जो प्रभात इंटरप्राइजेस ग्वालियर को ही दिया गया, लेकिन फिर भी वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया। जिससे बौद्ध समाज, भीम सैनिक, अनुयायियों में आक्रोश था और वह पिछले दिनों अनशन पर भी बैठ गए थे। आयुक्त की समझाईश के बाद उन्होने अपना अनशन खत्म कर दिया था, लेकिन अब काम चालू होने के बाद भी अब तक प्रतिमा स्थापित नहीं की गई है। इससे समाज में आक्रोश है। विरोध का नया तरीका अपनाया गया है। अफसरों को गुलाब का फूल भेंट कर निवेदन किया गया कि काम जल्द पूरा कराया जाए।