28.4 C
Burhānpur
Friday, November 22, 2024
28.4 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरवीर बाल दिवस- अर्वाचीन के विद्यार्थियों ने वीर साहिबजादों के अमर बलिदान...
Burhānpur
clear sky
28.4 ° C
28.4 °
28.4 °
29 %
2.5kmh
6 %
Fri
27 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
29 °
spot_img

वीर बाल दिवस- अर्वाचीन के विद्यार्थियों ने वीर साहिबजादों के अमर बलिदान को किया याद

  • 1100 से अधिक विद्यार्थियों ने देखी व सूनी “चार साहिबजादों” की वीर गाथा

बुरहानपुर। अर्वाचीन इंडिया स्कूल में वीर बाल दिवस मनया गया। जिसमें यजुर हाऊस द्वारा कक्षा पहली से 11वीं तक के विद्यार्थियों को चार साहिबजादों के बलिदान को अर्वाचीन परिसर के सभागृह में प्रोजेक्टर के माध्यम से दो घंटे की मूवी दिखाई गई। जिसे करीब 1100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाव विभोर होकर साहिबजादों के वीर कथाओं को सुना एवं देखा। कार्यक्रम का आयोजन गुरु गोबिंद सिंह एवं उनके बेटों की शहादत को याद कर उनके छायाचीत्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ चार साहिबजादों की वीर गाथा का चित्रांगण आरंभ हुआ।
आज सारा अर्वाचीन वीर साहिबजादों के अमर बिलदान को किया याद – राखी मिश्रा
वीर बाल दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था डायरेक्टर राखी मिश्रा ने कहा विद्यार्थियों से कहा कि ‘वीर बाल दिवस’ भारतीयता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने का प्रतीक है।” आज सारा अर्वाचीन वीर साहिबजादों के अमर बलिदान को याद कर रहा है और उनसे प्रेरणा ले रहा है। आजादी के अमृतकाल में वीर बाल दिवस के रूप में एक नया अध्याय प्रारंभ हुआ है। वीर बाल दिवस भारतीयता रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है। ये दिन हमें याद दिलाता है कि शौर्य की पराकाष्ठा के समय कम आयु मायने नहीं रखती ।”
यजुर हाऊस ने एक्टिविटी के माध्यम से वीर साहिबजादों को किया याद
यजुर हाऊस के मास्टर हिमांशु तिवारी ने बताया कि उक्त मूवी का उद्देश्य यह है कि वीर साहिबजादों से हमारे विद्यालय के विद्यार्थी जो की हमारे देश की नई पीढ़ि है वे प्रेरणा ले। उन्होंने कहा-‘ जब अन्याय और अत्याचार का घोर अंधकार था तब भी निराशा को पल भर के लिए भी हावी नहीं होने दिया। हम भारतीयों ने स्वाभिमान के साथ अत्याचारियों का सामना किया। हर आयु के हमारे पूर्वजों ने सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने अपने लिए जीने के बजाय इस मिट्टी के लिए मरने का संकल्प लिया। हमें इस मिट्टी की आनबान शान के लिए जीना है। हमें देश को बेहतर बनाने के लिए जीना है। वीर बाल दिवस गुरु गोबिंद सिंह के बेटों की शहादत की याद में मनाया जाता है। गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों- साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्‍मृति में ‘वीर बाल दिवस’ उनकी शहादत का सम्मान करते हुए अर्वाचीन इंडिया स्कूल ने मूवी के माध्यम से विद्यार्थियों को चार साहिबजादों के बलिदान को बताया। वीर बाल दिवस खालसा के चार साहिबजादों के बलिदान को सम्मान देने के लिए मनाया। कार्यक्रम के अंत में सभी अर्वाचीन परिवार के सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने नम आंखों से गुरु गोबिंद सिंह एवं चार साहिबजादों के बलिदान को याद कर उन्हों श्रद्धांजलि अर्पीत की। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी गौवर चौहान ने दी।

सिक्ख गुरुओं ने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान किया -सांसद 

– वीर बाल दिवस पर गाँधी चौक से निकली प्रभात फेरी
बुरहानपुर। वीर बाल दिवस पर गाँधी चौक से बड़े गुरुद्वारा तक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसंबर को राष्ट्रीय दिवस घोषित कर सिक्ख पंथ के नौवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह साहब के साहिबजादों जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह की शहादत की स्मृति पर वीर बाल दिवस का नाम दिया है।
इस दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों ने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया, लेकिन झुके नहीं। उनका अमर बलिदान देश के इतिहास में एक प्रेरक अध्याय के तौर पर दर्ज हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के तौर पर मनाए जाने की शुरुआत की है। साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए उनके श्री चरणों में मैं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं, माथा टेकता हूं।
भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे ने कहा “वीर बाल दिवस” पर श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के अमर बलिदानी साहिबजादों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ। राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादों का पावन बलिदान समस्त देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करता रहेगा।
इस दौरान जिला महामंत्री डॉ. मनोज माने, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, कार्यक्रम प्रभारी रविन्दरसिंह खरबंदा, सांसद प्रतिनिधि मनोज टंडन, आदित्य प्रजापति, भाजपा अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष ईश्वर चौहान, चिंटू राठौर, जगदीश कपूर सहित बड़ी संख्या में समाजजन एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने दी।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img