22.5 C
Burhānpur
Thursday, November 21, 2024
22.5 C
Burhānpur
HomeबुरहानपुरBURHANPUR NEWS: एक अफवाह से मची अफरा तफरी- मस्जिद से सोने का...
Burhānpur
clear sky
22.5 ° C
22.5 °
22.5 °
41 %
2.7kmh
0 %
Thu
23 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
30 °
spot_img

BURHANPUR NEWS: एक अफवाह से मची अफरा तफरी- मस्जिद से सोने का पान निकालने का विरोध 

  • इतवारा रोड नागझिरी स्थित ऐतिहासिक बीबी की मस्जिद में लगाया जा रहा लाइटिंग अरेस्टर

  • मीनार पर लगा सोने का पान निकालने से हुई गफलत, सीएसपी ने दी समझाईश

  • पुरातत्व अफसर, समाजसेवी मौके पर पहुंचे

बुरहानपुर। ऐतिहासिक बीबी की मस्जिद जिसका निर्माण बादशाह आजम हुमांयू ने आदिल शाह फारूकी के शासन में बेग रूकैया के आदेश पर किया था, यहां पुरातत्व विभाग को आमजन को विश्वास में न लेना मंहगा पड़ सकता था। एक अफवाह के कारण यहां अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। गनीमत रही कि पुलिस, प्रशासन की समझाईश के बाद मामला शांत करा लिया गया।
दरअसल शहर के इतवारा रोड नागझिरी स्थित ऐतिहासिक बीबी की मस्जिद में जिला पुरातत्व संरक्षण विभाग द्वारा लाइटिंग अरेस्टर लगाया जा रहा था और एक अर्थिंग जमीन में छोड़ा जा रहा था ताकि आकाशीय बिजली गिरने पर ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान न पहुंचे, लेकिन इस दौरान एक कर्मचारी द्वारा मस्जिद की मीनार पर लगा सोने का पान निकालने से गफलत मच गई। लोगों में अफवाह फैल गई कि पान निकालकर ले जाएंगे तो लगाएंगे नहीं। इस दौरान काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई और विरोध होने लगा। तभी सीएसपी गौरव पाटिल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाईश दी कि ऐसा कुछ नहीं होगा। पान वापस लगा दिया जाएगा। साथ ही जो भी काम होगा वह प्रशासनिक अफसरों, प्रबुद्धजन से चर्चा के बाद होगा।
सीएसपी बोले, मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाईश दी
सीएसपी गौरव पाटिल ने कहा-मुझे फोन आया कि बीबी की मस्जिद के पास भीड़ एकत्रित हो रही है। एएसआई द्वारा काम कराया जा रहा था। कुछ उपकरण लगाए जा रहे थे इसे लेकर मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई थी। बिजली गिरने से बचाने के लिए लाइटिंग अरेस्टर लगाने की बात पुरातत्व विभाग ने कही है। जो पान निकाला गया है उसे वापस लगवाया जाएगा।
लोगों में गलतफहमी फैल गई थी
समाजसेवी एसएसम तारीक ने कहा मीनार के उपर पान लगा है उसे उतारकर उसमें लाइटिंग अरेस्टर लगाया जा रहा था, लेकिन कुछ लोगों को गलतफहमी हो गई। यहां आकर लोगों को समझाईश दी। इसी बीच सीएसपी ने आकर भी समझाईश दी और उपकरण के साथ पान स्थापित करने की बात कही। जो भी काम होगा वह सीएसपी, एसडीएम और समाज के प्रबुद्धजन को संज्ञान में लेकर कराया जाएगा। इसके बाद मामला शांत हो गया।
वर्जन-
गलतफहमी के कारण लोगों ने विरोध जताया
आर्कोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया दिल्ली से एक लेटर इश्यू हुआ था। इसलिए बीबी की मस्जिद में लाइटिंग अरेस्टर लगाना था। उपर का पत्ता निकाला है उसे वापस नहीं लगाएंगे यह मिस अंडरस्टैंडिंग हुई। क्षेत्र के लोग जमा हो गए तभी सीएसपी ने आकर समझाईश दी कि ऐसा कुछ नहीं होगा। पत्ता उपर वापस लगाएंगे। अभी काम बंद कर दिया है।
– विपुल मेश्राम, पुरातत्व विभाग संरक्षण सहायक उप मंडल बुरहानपुर
….

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img