22.5 C
Burhānpur
Thursday, November 21, 2024
22.5 C
Burhānpur
HomeबुरहानपुरBURHANPUR NEWS- कलेक्टर ने नुकसानी सर्वे हेतु किये दल गठित, दलों ने...
Burhānpur
clear sky
22.5 ° C
22.5 °
22.5 °
41 %
2.7kmh
0 %
Thu
23 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
30 °
spot_img

BURHANPUR NEWS- कलेक्टर ने नुकसानी सर्वे हेतु किये दल गठित, दलों ने प्रारंभ किया सर्वे कार्य

बुरहानपुर। जिले में 15 एवं 16 सितम्बर, 2023 को हुई अधिक वर्षा के कारण ताप्ती नदी में बाढ़ आने से जनहानि, पशुहानि, मकान क्षति एवं फसल क्षति की नुकसानी का आंकलन किये जाने हेतु कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने सर्वे दलों का गठन किया है। दल में राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, सचिव/रोजगार सहायक तथा संबंधित कोटवार को शामिल किया है। गठित संयुक्त दल द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सर्वे कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर ने सर्वे दलों को निर्देशित किया है कि कृषक/आवेदक की उपस्थिति में सर्वे कार्य पूर्ण कर सर्वे सूची संबंधित तहसीलदार को तत्काल प्रस्तुत करेंगे। जिसके बाद संबंधित तहसीलदार पात्रता अनुसार क्षति का आंकलन कर आर.बी.सी.6-4 के तहत प्रकरण तैयार कर आगामी कार्यवाही नियमानुसार करना सुनिश्चित करेंगे।
यह बनाये गये दल
1. ग्राम बिरोदा, लोनी, हतनूर, गव्हॉना, नागुलखेड़ा, बोहरड़ा, बहादपुर, पातोंडा, भोलाना, एमागिर्द, चिंचाला, ठाठर, बोरगॉवखुर्द, गारबलर्ड़ी, मंगरूल, फतेपुर, बसाड़ हेतु तहसीलदार बुरहानपुर नगर श्री रामलाल पगारे के नेतृत्व में सर्वे कार्य किया जा रहा है।
2. ग्राम बख्खारी, कोदरी, बोरगॉव बुजुर्ग, शाहपुर, मानुसगॉव, बादखेडा, नेर, सिरसोदा, नाचनचोड़ा, आडगॉव, दापोरा, चापोरा, बोरसर, खापरखेड़ा, गोलखेड़ा, गोधंनखेडा, वारोली, भोटा, ईच्छापुर, धामनगॉव, बंभाडा, चांदगड तथा मोहद में तहसीलदार बुरहानपुर वृत्त-शाहपुर प्रभारी अधिकारी जितेन्द्र अलावा होगे।
3. ग्राम मालवीर, भावसा, मोरखेडाकला, मोरखेडाखुर्द, खामनी, रायगॉव, नीमगॉव, फोफनारकलां, फाफनारखुर्द, बडसिंगी, दहिहॉडी, मेथाखारी, तुरकगुराडा, अंधारी, पिपली, रैयत, संग्रामपुर, रायसेना, जसौंदी, जाफरपुरा, जम्बुपानी, गढ़ी, करोली, तारापाटी, दौलतपुरा व चिल्लारा में नायब तहसीलदार फोफनार श्री रवीन्द्र मंडलोई के नेतृत्व में संयुक्त दल को दायित्व सौंपा गया है।
4. ग्राम जैसींगपुरा, आहूखाना, जैनाबाद, सुखपुरी, मोरदकलां, मोरदखुर्द, रेहटा, खडकोद, बडगॉवमाफी, टिटगॉवखुर्द, दर्यापुरकलां, बडझिरी, पिपलगॉव रै, डोंगरगॉव, सेलगॉव व ग्राम देव्हारी में नायब तहसीलदार दर्यापुर श्री राजेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में सर्वे कार्य किया जा रहा है।
5. ग्राम चुलखान, झांझर, नसीराबाद, बोरखुर्द रतागढ, बोरसल, निम्ना रै, भातखेडा, अंधारवाडी, सातपायरी, सीवल, पलासपुर, उमरदा, टिटगॉवकला, सारोला, महलगुराड़ा, सांडसकला, सांडसखुर्द, हिंगना रै, अम्बाडा, डवालीखुर्द, व डवालीकलां में – तहसीलदार नेपानगर प्रभारी अधिकारी श्री दयाराम आवास्या के नेतृत्व में सर्वे कार्य जारी है।
6- ग्राम बडीखेडा, पॉचईमली, डाभियाखेडा, हिवरा, हैदरपुर, घाघरला, डालमहू, नावरा, सिंधखेडा, रहमानपुरा, गोराडिया, मझगॉव, दुधिया, नयाखेडा, दर्यापुर रै, केरपानी, गौलखेडा में- प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार नावरा श्री इगुसिंह गणावा बनाये गये है।
7- ग्राम इटारिया, धोंड, धुलकोट, पिपराना, बोरीबुजुर्ग, चिखल्या, हरदा, खातला में नायब तहसीलदार धुरकोट श्री दिनेश भवेंदिया के नेतृत्व में सर्वे कार्य किया जा रहा है।
8- ग्राम धाबा, बसाली, नागझिरी, पांगरी, खकनारखुर्द, करदली, जामुनिया, खकनारकला, निमंदड, सावली, शेखापुरमाल, मोहनगढ़, शेखापुर रै, रंगई, खडकी, पांढरी, मांजरोदखुर्द, टेम्भी, कानापुर, मांजारोदकलां, बिजोरी, दसघाट, चिडियामाल, खोदरी में  तहसीलदार खकनार श्री प्रविण ओहरिया के नेतृत्व में सर्वे कार्य जारी है।
वहीं ग्राम सिंधखेडाकला, गुलई, पीपलगॉवमाफी, सीतापुर, सिरपुर, शिकारपुरामाल, खैरखेडा, निंबारपुर, नांदखेडा, ताजनापुर, डोइफोडिया, लोखण्डया, नायर, नांदुराखुर्द, सांईखेडाकलां, नांदुरकला, कारखेडा में नायब तहसीलदार व प्रभारी अधिकारी डोइफोडिया श्री जगदीश बिलगावे तथा ग्राम तुकईथड, रायतलाई, जामपानी, सागमली, धार-बेलथड, पिपरीबोरवन, चौखण्डया, देडतलाई, दैय़यत, गोंदरी, तेलियाथड, खैरमाल, साजनी, दाहिन्दा, शेखपुरा रै, रामाखेडाखुर्द, रामाखेडाकला में नायब तहसीलदार तुकईथड श्रीमती कविता सोलंकी के नेतृत्व में सर्वे कार्य किया जा रहा है।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img