-
बुरहानपुर स्टेशन पर नहीं रूकती कईं यात्री ट्रेनें, जीएम से करेंगे ट्रेनों के स्टापेज की मांग
-
प्रदर्शनी का अवलोकन कर आरपीएफ चौकी उद्घाटन भी करेंगे जीएम, साल में एक बार होता है निरीक्षण
बुरहानपुर। मध्य रेलवे मुंबई जीएम राम करण यादव 22 दिसंबर को बुरहानपुर आने वाले हैं। वह यहां वार्षिक निरीक्षण के लिए आएंगे जो साल में एक बार होता है। जीएम भुसावल से खंडवा तक सेफ्टी इंस्पेक्शन करेंगे। उनके आगमन को लेकर पिछले करीब 15 दिनों से बुरहानपुर स्टेशन पर भी तैयारियों का दौर चल रहा था। वह स्टेशन पर निरीक्षण, प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ ही आरपीएफ की नई चौकी का उद्घाटन करेंगे। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खंडवा की तरफ नई चौकी बनकर तैयार है। स्टेशन पर ट्रेनों की पोजिशन बताने वाले इलेक्ट्रानिक बोर्ड भी लगाए गए हैं। इस दौरान प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
शहर के लोगों के अलावा नेपानगर और आसपास से भी जनप्रतिनिधि जीएम से मिलने पहुंचेंगे। बुरहानपुर स्टेशन पर कईं यात्रा ट्रेनों के स्टापेज नहीं है। गोवा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के स्टापेज की मांग रखी जाएगी। इसी तरह नेपानगर क्षेत्र से भी जनप्रतिनिधि जीएम से मिलने आएंगे। नेपानगर में कोराना काल के समय से दो ट्रेनें स्थगित है। इसे लेकर मांग की जाएगी कि ट्रेनें वापस चालू की जाए। वहीं मातापुर बाजार स्थित रेलवे गेट पर अंडर पास बनाए जाने। अन्य यात्री ट्रेनों के नेपानगर में स्टापेज की मांग की जाएगी।
यह है जीएम को दौरा कार्यक्रम
जीएम राम करण यादव 22 दिसंबर को सुबह 7.45 बजे भुसावल पहुंचेंगे। आठ बजे से पौने नौ बजे तक भुसावल स्टेशन, साउथ सर्कुलेटिंग एरिया, रनिंग रूम का निरीक्षण करेंगे। 9.08 बजे से 9.45 बजे तक यानी 37 मिनट सावदा में स्टेशन, ऑपरेटिंग डिपार्टमेंट का निरीक्षण करेंगे। सावदा, निंभोरा, रावेर, वाघोड़ा का निरीक्षण करते हुए सुबह 11.20 बजे बुरहानपुर पहुंचेंगे। यहां दोपहर एक बजे तक निरीक्षण करेंगे। स्टेशन बिल्डिंग, सर्कुलेटिंग एरिया, आरपीएफ थाना, पैनल रूम, ट्रैक मशीन साइडिंग, कॉलोनी, सेफ्टी इनोवेशन एक्जीबिशन का निरीक्षण करेंगे। जीएम बुरहानपुर से दोपहर 2 बजे रवाना होकर असीरगढ़, चांदनी कर्व का निरीक्षण करते हुए हाई स्पीड ट्रायल रन ट्रेन से डोंगरगांव होते हुए शाम 4.10 बजे खंडवा पहुंचेंगे।
आरपीएफ चौकी बनकर तैयार, पहली बार बंदीगृह
बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ चौकी तो हैं, लेकिन यहां बंदियों को रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। इस बार रेलवे ने नई चौकी का निर्माण कराया है जिसका उद्घाटन शुक्रवार को जीएम करने वाले हैं। पिछले कुछ दिनों से स्टेशन पर जीएम के आगमन की तैयारियों का दौर चल रहा था। साथ ही चौकी को भी तैयार करने में टीम जुटी थी। अब यह बनकर तैयार हो चुकी है। इसे प्लेटफार्म नंबर एक पर खंडवा की ओर बनाया गया है।
……