-
नगर निगम पहुंचे डिप्टी कलेक्टर, देखी नगर निगम की व्यवस्थाएं, संतुष्ट नजर आए
बुरहानपुर। कलेक्टर भव्या मित्तल हर बार किसी न किसी विभाग में नवाचार के लिए काम करती हैं। उनके कार्यालय में कईं नवाचार किए गए हैं। अब एक और नवाचार किया जा रहा है जिसके तहत सरकारी विभागों का खुद अफसर निरीक्षण कर सुझाव दे रहे हैं।
कलेक्टर ने सरकारी विभागों की वास्तविक स्थिति, साफ सफाई सहित अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए अफसरों को सरकारी विभागों की जिम्मेदारी सौंपी। अब अफसर एक दूसरे के कार्यालय में पहुंचकर इस नवाचार के तहत व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसके तहत शुक्रवार को डिप्टी कलेक्टर अजमेरसिंह गौड़ नगर निगम कार्यालय पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डिप्टी कलेक्टर ने यहां जल विभाग, स्वास्थ्य, निर्माण कार्य, संपत्ति विभाग, डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों के गैराज का निरीक्षण किया। हाल ही में नगर निगम की ओर से खरीदे गए 10 कचरा संग्रहण वाहन की स्थिति देखी।
अपना कार्यालय अपना घर थीम पर कर रहे काम
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अजमेरसिंह गौड़ ने कहा कलेक्टर ने यह पहल की है। इसके तहत अफसर अपना कार्यालय अपना घर थीम पर सभी कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। आज मैंने नगर निगम बुरहानपुर का विजिट किया। यह विभाग मुझे आवंटित किया गया है। कार्यालय में साफ सफाई मिली।
वहीं नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने कहा कलेक्टर ने यह व्यवस्था लागू की है कि अफसर एक दूसरे के ऑफिस में जाएं वहां की व्यवस्थाएं देखें और सुझाव दें। आज डिप्टी कलेक्टर ने मेरे कार्यालय का विजिट किया। डिप्टी कलेक्टर ने अफसर, कर्मचारियों से चर्चा की। कार्यालय का नाम बोर्ड पर है या नहीं यह देखा। पेयजल, शौचालय, पानी की टंकी, वॉटर कूलर, आमजन के बैठने के लिए कुर्सी, परिसर में सीसीटीवी कैमरे, लाइट व्यवस्था, स्टॉक पंजी, नेम प्लेट, शाखा का नाम, डस्टबिन, निःशक्तजन के लिए रैंप सुविधा आदि का निरीक्षण किया।
यह रहे मौजूद
इस दौरान नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी आदि मौजूद थे।
…..