39.8 C
Burhānpur
Friday, April 18, 2025
39.8 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरभाजपा से पहले ही नाम तय, कांग्रेस उम्मीदवार का अब तक निर्णय...
Burhānpur
clear sky
39.8 ° C
39.8 °
39.8 °
13 %
3.8kmh
5 %
Fri
40 °
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
spot_img

भाजपा से पहले ही नाम तय, कांग्रेस उम्मीदवार का अब तक निर्णय नहीं 

  • लोकसभा चुनाव 2024 – निर्वाचन की जानकारी देने कलेक्टर भव्या मित्तल ने ली प्रेस कांफ्रेंस, 13 मई को होगा मतदान, 4 जून को मतगणना

बुरहानपुर। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावी तैयारियों की जानकारी दी। आयोग के द्वारा घोषित तारीखों के अनुसार जिले में मतदान 13 मई सोमवार को होगा जबकि मतगणना 4 जून 24 को होगी।
कलेक्टर ने भव्या मित्तल ने बताया जिले में 5.9 लाख मतदाता है। जबकि 85 साल से अधिक उम्र के मतदाता 2208 हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से काफी दिनों पहले ही खंडवा संसदीय सीट से ज्ञानेश्वर पाटिल को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है, लेकिन कांग्रेस में अब तक किसी एक का नाम तय नहीं हो पाया है। पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव का एकमात्र नाम ही अब तक चल रहा है, लेकिन वह भी फाइनल नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से सूची 18 मार्च को जारी की जा सकती है।
यह रहेगा निर्वाचन कार्यक्रम
– 18 अप्रैल को अधिसूचना का प्रकाश होगा। 25 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी। 26 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। 29 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र की वापसी होगी। 13 मई को मतदान होगा। 4 जून को मतगणना होगी।
विधानसभावार जानिए तैयारियां की स्थिति-
नेपानगर विधानसभा-
– 40 संवेदनशील मतदान केंद्र, 3 वल्नरेबल, 18 शेडो मतदान केंद्र होंगे।
– 54 स्थानों पर सीसीटीवी, 99 जगह वेब कास्टिंग, 3 वीडियोग्राफी, 30 मिक्स बूथ, 29 पिंक मतदान केंद्र, 23 आदर्श मतदान केंद्र, 1 पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र, 1 यूथ, 20 माइक्रो आर्ब्जवर।
बुरहानपुर विधानसभा-
– 76 संवेदनशील मतदान केंद्र, 1 वल्नरेबल, 7 ष्शेडो, 76 जगह सीसीटीवी, 152 वेब कास्टिंग, 70 मिक्स बूथ, 100 पिंक बूथ, 88 आदर्श मतदान केंद्र, 3 पीडब्ल्यूडी, 11 यूथ मतदान केंद्र, 54 माइक्रो आर्ब्जवर
यह भी खास-
– नेपानगर विधानसभा में 306 मतदान केंद्र। 29 सेक्टर अधिकारी, 4 उड़नदस्ता, 5 स्थैतिक निगरानी टीम। असीर, जैनाबाद, शेखपुरा, बाकड़ी और दवाटिया में। 2 वीडियो निगरानी टीम, 1 वीडियो अवलोकन दल, 1 निर्वाचन व्यय लेखा दल
-बुरहानपुर विधानसभा में 346 मतदान केंद्र, 29 सेक्टर अधिकारी, 04 उड़नदस्ता, 3 स्थैतिक निगरानी टीम इसमें अंतुर्ली फाटा, इच्छापुर और लोनी शामिल। 2 वीडियो निगरानी टीम, 1 वीडियो अवलोकन दल, 1 निर्वाचन व्यय लेखा दल।
बीएलओ और सुपरवाइजर-
– कुल मतदान केंद्र 652, अर्बन पोलिंग बूथ 232, रूरल पोलिंग बूथ 420, बीएलओ 652, सुपरवाइजर 45, इलेक्टर्स 905
मतदाता-
कुल मतदाता- 590232
पुरूष मतदाता-297705
महिला मतदाता-292505
अन्य मतदाता-22
85 प्लस मतदाता-
मेल 778, फीमेल 1430 कुल 2208

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img